अविमुक्तेश्वरानंद को गंगा स्नान से रोकने पर धरना-उपवास: पीसीसी चीफ बोले- हजारों साल में किसी ने शंकराचार्य से नहीं मांगा प्रमाण पत्र, मोदी-योगी मांग रहे – Bhopal News

अविमुक्तेश्वरानंद को गंगा स्नान से रोकने पर धरना-उपवास:  पीसीसी चीफ बोले- हजारों साल में किसी ने शंकराचार्य से नहीं मांगा प्रमाण पत्र, मोदी-योगी मांग रहे – Bhopal News




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर सनातन परंपराओं, साधु-संतों और धार्मिक आस्थाओं पर हमले का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर उपवास और धरना प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में यह उपवास-धरना रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं उनके शिष्यों के कथित अपमान, साधु-संतों पर दमनात्मक कार्रवाई और काशी के मणिकर्णिका घाट जैसे पवित्र स्थलों को तोड़े जाने के प्रयासों के विरोध में भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की। शंकराचार्य से प्रमाण पत्र मांगने का आरोप धरना स्थल पर संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हजारों वर्षों से सनातन परंपराओं में जगतगुरु शंकराचार्य की मान्यता स्वतः सिद्ध रही है, लेकिन आज उनसे प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जगतगुरु शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोका गया, जो सनातन परंपराओं के विरुद्ध है। पटवारी ने कहा कि भारत के इतिहास में कभी किसी ने शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोकने का दुस्साहस नहीं किया, लेकिन हिंदू हितों की बात करने वाली भाजपा सरकार ने ऐसा किया। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस सनातन परंपरा में विविधता ही भारत की ताकत रही है, उसी परंपरा में शंकराचार्य को गंगा स्नान से क्यों रोका गया। “यह राजनीतिक नहीं, आस्था का विषय” पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि यह मुद्दा किसी राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा नहीं है, बल्कि भारत की अस्मिता और सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने साधु-संतों और बटुकों के साथ कथित दुर्व्यवहार का भी उल्लेख करते हुए कहा कि उनके साथ शारीरिक और मानसिक पीड़ा पहुंचाने वाले कृत्यों के दृश्य सामने आए हैं। पटवारी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए भले ही दोषियों को सजा न मिले, लेकिन उन्हें अपने कर्मों का परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सभी सनातन मानने वालों और देशवासियों से इस मुद्दे को गंभीरता से समझने की अपील की। भाजपा सरकार की निंदा धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर धर्म का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे लोगों का चेहरा जनता के सामने बेनकाब होगा। जीतू पटवारी ने इस पूरे प्रकरण को भारत की आस्था और सम्मान से जुड़ा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की।



Source link