झारखंड ने उत्तर प्रदेश पर कसा शिकंजा, ओडिशा की सधी हुई शुरुआत

झारखंड ने उत्तर प्रदेश पर कसा शिकंजा, ओडिशा की सधी हुई शुरुआत


Last Updated:

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में के एलीट ग्रुप ए में तमिलनाडु के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. वहीं लखनऊ में खेले जा रहे मुकाबले में झारखंड की टीम ने उत्तर प्रदेश पर अपना शिकंजा कस लिया है.

रणजी ट्रॉफी 2025-26

भुवनेश्वर: तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए मुकाबले में शनिवार को तीसरे दिन जीत के लिए 455 रन का लक्ष्य देने के बाद ओडिशा के 47 रन पर दो विकेट चटका कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. पहली पारी में 138 रन की बढ़त हासिल करने वाली तमिलनाडु की टीम ने सलामी बल्लेबाज अथिश एसआर के शानदार अर्धशतक की बदौलत दूसरी पारी में 316 रन बनाये. टीम के लिए गुरुस्वामी अजितेश (49) और साई किशोर (40) ने उपयोगी पारियां खेलीं.

ओडिशा की ओर से बदाल बिस्वाल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जीत के लिए बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा की टीम स्टंप्स तक 47 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. कप्तान सुभ्रांशु सेनापति 36 रन बनाकर नाबाद थे. ओडिशा अब भी 407 रन पीछे है.,

झारखंड के खिलाफ हार की कगार पर पहुंची उत्तर प्रदेश

लखनऊ में झारखंड की टीम ने उत्तर प्रदेश को दूसरी पारी में 23 ओवर में 69 रन पर सात विकेट पर समेटकर पारी की जीत लगभग सुनिश्चित कर ली है. फॉलोऑन झेल रही उत्तर प्रदेश की टीम अब भी 316 रन पीछे हैं और उसकी दूसरी पारी में सिर्फ तीन विकेट बचे हैं.

झारखंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 561 रन बनाकर घोषित की थी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 176 रन पर सिमट गई थी. वहीं एक अन्य मैच में बड़ौदा ने शुक्रवार को वडोदरा में नागालैंड को दो दिनों के भीतर एक पारी और छह रन से पराजित किया. इसके अलावा बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने सेना के खिलाफ पंजाब खोलकर कमाल दिया है. शमी के साथ आकाशदीप सिंह ने भी अपनी चमक बिखेरी.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

झारखंड ने उत्तर प्रदेश पर कसा शिकंजा, ओडिशा की सधी हुई शुरुआत



Source link