छतरपुर पुलिस ने मोबाइल बरामदगी में मध्य प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। ‘ऑपरेशन विश्वास’ अभियान के तहत पिछले एक वर्ष में 1018 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 83 लाख रुपए है। इन फोनों को उनके मालिकों को सफलतापूर्वक लौटा दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए ‘ऑपरेशन विश्वास’ अभियान चलाया जा रहा है। छतरपुर पुलिस इस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। अभियान के तहत, बरामद किए गए 1018 मोबाइल फोनों को तकनीकी विश्लेषण और विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के समन्वय से ट्रेस किया गया। सीईआईआर (CEIR) पोर्टल, साइबर सेल और थाना स्तर पर त्वरित सत्यापन के बाद, इन मोबाइलों को उनके धारकों को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया। जिले ने 56 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। गुम मोबाइल बरामदगी के क्षेत्र में इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने छतरपुर जिले को मध्य प्रदेश राज्य में चौथा स्थान दिलाया है। यह उपलब्धि राज्य स्तर पर छतरपुर पुलिस की तकनीकी दक्षता और तत्परता को दर्शाती है। यह अभियान नागरिकों के आर्थिक नुकसान की भरपाई में सहायक सिद्ध हुआ है। साथ ही, आमजन में यह संदेश भी गया है कि गुम मोबाइल की रिपोर्ट करना सार्थक और प्रभावी है। छतरपुर पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। छतरपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि:
Source link