शाजापुर में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट: जिलेभर में चलाया सघन चेकिंग अभियान; होटल-लॉज की जांच की – shajapur (MP) News

शाजापुर में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट:  जिलेभर में चलाया सघन चेकिंग अभियान; होटल-लॉज की जांच की – shajapur (MP) News




गणतंत्र दिवस को देखते हुए शाजापुर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। शनिवार शाम से ही सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है। पुलिस की टीमें सड़कों से लेकर होटलों तक हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं। सड़कों पर सघन चेकिंग, संदिग्धों से पूछताछ सुरक्षा के मद्देनजर जिले के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। आने-जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है और संदिग्ध पाए जाने पर व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ हो रही है। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। होटल, लॉज और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस की टीमें जिले के होटल, लॉज, ढाबों और रेलवे स्टेशनों पर लगातार निरीक्षण कर रही हैं। होटलों में ठहरे मुसाफिरों के पहचान पत्रों (ID) का मिलान किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सुबह ठीक 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह में विभिन्न टुकड़ियों का मार्चपास्ट, स्कूली बच्चों का पीटी प्रदर्शन और सरकार की योजनाओं पर आधारित भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। रिहर्सल में दिखी भव्यता समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को फाइनल रिहर्सल की गई, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट के दलों ने कदमताल कर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने रिहर्सल का निरीक्षण कर बैठक और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि आम नागरिकों को कोई असुविधा न हो। एसपी यशपाल सिंह ने कहा- बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को होटल या लॉज में कमरा न दें। नियमों का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link