उज्जैन. दैनिक जीवन में हाथ से किसी वस्तु का गिर जाना आम बात मानी जाती है और अधिकांश लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. एक-दो बार ऐसा होना स्वाभाविक भी है, लेकिन जब कुछ खास चीजें बार-बार हाथ से फिसलकर गिरने लगें, तो इसे साधारण घटना नहीं माना जाता. धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, यह आने वाले समय के लिए चेतावनी संकेत हो सकता है.
उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, कुछ विशेष वस्तुओं का बार-बार हाथ से गिरना भविष्य में आर्थिक संकट, मानसिक तनाव या किसी बड़ी परेशानी की ओर इशारा करता है. ऐसे संकेत व्यक्ति को सतर्क रहने और समय रहते सावधानी बरतने का संदेश देते हैं. इसलिए इन घटनाओं को हल्के में लेने की बजाय इनके पीछे छिपे संकेतों को समझना जरूरी माना जाता है.
इन चीजों का गिरना होता है अपशगुन
नमक – शास्त्रों में नमक को बेहद संवेदनशील तत्व माना गया है. यदि नमक हाथ से गिर जाए, तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता, और खासकर जब ऐसा बार-बार हो, मान्यताओं के अनुसार, नमक का गिरना दांपत्य जीवन में मतभेद, तनाव और आपसी खटास बढ़ने की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही, नमक के गिरने को शुक्र और चंद्र ग्रह से जुड़े दोषों से भी जोड़कर देखा जाता है. इसका प्रभाव व्यक्ति की भावनाओं, रिश्तों और पारिवारिक सुख-शांति पर पड़ सकता है. ऐसे में नमक से जुड़ी इन घटनाओं को चेतावनी के रूप में लेकर सतर्क रहना उचित माना जाता है.
तेल – शास्त्रों के अनुसार तेल का संबंध न्याय के देवता शनि देव से बताया गया है. अगर हाथ से बार-बार तेल गिरता है, तो ये भविष्य में आने वाले आर्थिक संकट का संकेत माना जाता है. तेल का बार-बार गिरना घर के किसी सदस्य के ऊपर बड़ी मुसीबत आने का भी संकेत हो सकता है.
आरती की थाली – धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा करते समय आरती की थाली का हाथ से गिर जाना अत्यंत अशुभ माना जाता है. इसे ईश्वर की अप्रसन्नता का संकेत समझा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह किसी शुभ या मांगलिक कार्य में रुकावट आने की पूर्व चेतावनी भी हो सकता है, इसलिए इस संकेत को हल्के में नहीं लिया जाता.
भोजन – भोजन करते समय बार-बार निवाला हाथ से गिरना शुभ नहीं माना जाता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश या आर्थिक परेशानियों की आहट हो सकती है. इसे मां अन्नपूर्णा के अपमान से भी जोड़कर देखा जाता है. मान्यताओं में यह परिवार से जुड़े किसी दुखद समाचार या धन हानि की संभावना का संकेत भी माना गया है.
दूध का गिरना – दूध का बार-बार गिरना या उबलकर बाहर आ जाना भी अशुभ संकेतों में गिना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, दूध का संबंध मन के कारक ग्रह चंद्रमा से होता है. उबलते दूध का बार-बार बर्तन से बाहर निकलना या दूध का गिलास हाथ से छूट जाना मानसिक अशांति, तनाव और आर्थिक नुकसान की ओर इशारा करता है.