3 T20, 3 वनडे और टेस्ट, अगले महीने AUS दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, देखें शेड्यूल

3 T20, 3 वनडे और टेस्ट, अगले महीने AUS दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, देखें शेड्यूल


Last Updated:

Indian Women tour of Australia 2026: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने यानी फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां तीन टी20, तीन वनडे और एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरे पर होने वाले टेस्ट मैच के लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. दौरे के आखिरी में यह इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय महिला टीम.

नई दिल्ली. एक तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस ICC इवेंट की शुरुआत सात फरवरी से होगी. दूसरी ओर, फरवरी में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली महिला टीम का यह दौरा टी20 इंटरनेशनल सीरीज से शुरू होगा और अंत में एकमात्र टेस्ट मैच के साथ खत्म होगा. चलिए इस दौरे के शेड्यूल के बारे में जानते हैं.

BCCI ने किया टेस्ट टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी. पिछले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के अलावा बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है. प्रतिका का टीम में चयन होना इस बात का संकेत है कि वह टखने की चोट से काफी हद तक उबर चुकी हैं, जिसके कारण उन्हें पिछले साल के महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर बैठना पड़ा था.



Source link