Last Updated:
Delhi Capitals Beat RCB in WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सीजन के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम पहल हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच गई है.
नई दिल्ली: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से धो दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम खराब शुरुआत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. जेमिमा की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में 3 मैचों में ये तीसरी जीत थी. वहीं आरसीबी को 6 मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, विजयरथ रुकने के बावजूद आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है.
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को दिल्ली ने 20 ओवर में महज 109 रन पर समेट दिया. आरसीबी की केवल तीन खिलाड़ी ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदिनी शर्मा ने तीन विकेट जबकि मरिजान काप, चिनेल हेनरी और मीनू मणि ने दो दो विकेट झटके. श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया.
15.4 ओवर में ही दिल्ली ने जीत लिया है मैच
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर इसे हासिल कर लिया. उसके लिए लौरा वोलवार्ट 38 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहीं. आरसीबी के लिए सयाली सतघरे ने पावरप्ले में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (आठ गेंद में 16 रन) और लिजेल ली (06) के विकेट लेकर शुरूआती झटके दिए.
लेकिन वोलवार्ट और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (24 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 52 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. फिर वोलवार्ट और मारिजान काप (नाबाद 19 रन) आसानी से टीम को जीत दिलाई.
आरसीबी की बैटिंग बुरी तरह रही फेल
मैच में आरसीबी को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था और उसकी शुरूआत काफी धीमी रही. सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (09) पवेलियन पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी रही जिन्हें मरिजान काप (17 रन देकर दो विकेट) ने छठे ओवर में आउट किया. इस तरह उनके और मंधाना के बीच टीम की 36 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का अंत हुआ.
मंधाना ने 34 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. वह 10वें ओवर में मीनू मणि (18 रन देकर दो विकेट) का शिकार हुईं. इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए. मंधाना के अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंची जिसमें राधा यादव ने 17 गेंद में 18 रन और जॉर्जिया वाल ने 11 रन बनाए. टीम ने 14वें ओवर में 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और फिर पूरी टीम 20 ओवर में आउट हो गई.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें