Last Updated:
न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 10 ओवर में 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. दोनों को दमदार बल्लेबाजी के बावजूद तीसरे टी20 में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह को मिला. 4 ओवर में बुमराह ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके.
नई दिल्ली. दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के लिए सिर्फ 20 गेंद में नाबाद 68 रन की धमाकेदार पारी खेली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 57 रन बनाए, लेकिन दोनों को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नजरअंदाज कर दिया गया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह को मिला.
जसप्रीत बुमराह ने रविवार (25 जनवरी) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की जगह ली. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर तीन विकेट झटके. बुमराह ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टिम सिफर्ट को आउट कर अपना विकेट खाता खोला. सिफर्ट, जो अच्छी लय में दिख रहे थे, अहमदाबाद के 32 साल के तेज गेंदबाज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह को दूसरा विकेट न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में मिला. दूसरी गेंद पर उन्होंने काइल जैमीसन की गिल्लियां बिखेर दीं.
Relentless 🔥
For his fiery spell, Jasprit Bumrah is named the Player of the Match 👏👏