भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. गुवाहटी के बरसापारा में खेले गए इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा और महज 153 रनों पर उन्हें रोक दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. आखिर में कप्तान मिचेल सैंटनर ने जैसे-तैसे टीम को 27 रनों के योगदान देकर 150 का आंकड़ा पूरा किया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कीवी गेंदबाजों के पसीने छूट गए. इसी के साथ टीम इंडिया ने 8 विकट से ये मुकाबला अपने नाम किया. अभिषेक ने सिंगल हैंडली टीम इंडिया को मुकाबला जीताया और उनका साथ दिया कप्तान सूर्यकुमार यादव ने.उन्होंने लगातार दूसरा पचासा जड़ना. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है.