इंदौर की खजराना पुलिस ने लगातार तीन मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को रविवार गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटे थे। पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज और बाइक नंबर के आधार पर दबोच लिया। टीआई मनोज सेंधव की टीम को सूचना मिली कि 22 जनवरी की रात शिवकुमार कनाडे निवासी खजराना जब पैदल जा रहे थे, तब बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। आरोपियों ने राबर्ट चौराह और मालवीय नगर पेट्रोल पंप के पास भी लूट की वारदात की थी। पुलिस ने कार्रवाई कर सुफियान और अर्जुन नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आरोपियों ने अन्य लूट की वारदातें भी कबूल की हैं। पुलिस उनके बारे में और जानकारी जुटा रही है। आरोपियों ने बताया कि वे अपने शौक और मौज के लिए मोबाइल लूटते थे और जेल रोड के एक व्यापारी को मोबाइल बेचते थे। पुलिस की टीम फिलहाल आरोपियों से अधिक पूछताछ कर रही है।
Source link