उज्जैन की सड़कों पर दिखा उल्लास, राहगिरी में CM मोहन यादव बने मुख्य आकर्षण, कार्यक्रम में उमड़ी जन भागीदारी

उज्जैन की सड़कों पर दिखा उल्लास, राहगिरी में CM मोहन यादव बने मुख्य आकर्षण, कार्यक्रम में उमड़ी जन भागीदारी


Last Updated:

Raahgiri Anand Utsav: उज्जैन में आनंद उत्सव राहगिरी का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया. पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ बैंड की प्रस्तुति से माहौल देशभक्ति से भर गया. मुख्यमंत्री ने बैलगाड़ी चलाकर पारंपरिक परिवहन को बढ़ावा दिया और हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.

Raahgiri Anand Utsav: उज्जैन में आज आनंद उत्सव राहगिरी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ बैंड ने संयुक्त संगीत प्रस्तुतियां दीं, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति और उत्साह से भर दिया. मुख्यमंत्री यादव ने कार्यक्रम में पारंपरिक परिवहन के महत्व को बढ़ावा देते हुए बैलगाड़ी भी चलाई और परेड की सलामी ली. यातायात सुरक्षा को लेकर उन्होंने खुद लोगों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने उपहार वितरित किए और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंट कर सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया.

सनातन परंपराओं का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री ने शंखनाद किया और सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के मंच से भगवा ध्वज फहराया. इसके साथ ही ‘एक पौधा मां के नाम- स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत उन्हें पौधा भेंट किया गया. लोक संस्कृति का आनंद लेते हुए मुख्यमंत्री ने रागिनी कार्यक्रम में लठ भी घुमाया, जिससे राहगिरी की सांस्कृतिक झलक और भी जीवंत बन गई.

बच्चों से लेकर बुजुर्गों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी भागीदारी रही. कई सांस्कृतिक मंचों पर ढोल, नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने वातावरण को रंगीन और उत्सवपूर्ण बना दिया. खास बात यह रही कि 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों ने भी बच्चों के साथ सक्रिय रूप से भाग लेकर नई सामाजिक परंपरा की शुरुआत की.

शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया
कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री ने किसानों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि साल 2028 में होने वाला सिंहस्थ कुंभ पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति और सनातन विरासत की भव्य झलक दिखाएगा. उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम को किसानों के सम्मान के लिए समर्पित बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ता से खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसान देश की प्रगति की रीढ़ हैं और उनके सम्मान से ही भारत सशक्त बनेगा. पूरा उज्जैन शहर इस अवसर पर उत्सव और उल्लास की भावना से जीवंत दिखाई दिया, और राहगिरी कार्यक्रम ने स्थानीय संस्कृति, सामाजिक सहभागिता और स्वास्थ्य के संदेश को लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंचाया.

About the Author

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

उज्जैन की सड़कों पर दिखा उल्लास, राहगिरी में CM मोहन यादव बने मुख्य आकर्षण



Source link