अशोकनगर। करीला धाम में चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते 48 घंटों में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने माता जानकी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की आस्था का आलम यह रहा कि दिन-रात पूजा-अर्चना और राई नृत्य का दौर चलता रहा। रंगपंचमी पर लगने वाले तीन दिवसीय करीला मेले को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अशोकनगर के नवागत कलेक्टर साकेत मालवीय भी रविवार सुबह उजाला होने से पहले ही वे करीला धाम पहुंचे और माता जानकी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने आगामी रंगपंचमी मेले की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन ने बताया कि बीते वर्ष मेले के दौरान करीला की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बनी थी। इस बार ऐसी परेशानी न हो, इसके लिए यातायात प्रबंधन को मजबूत किया जा रहा है और कुछ नए अस्थाई रास्ते भी बनाए जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरे किए जाएंगे।
Source link