कांग्रेस की भूल…नेताजी की जयंती, फोटो लगाई चंद्रशेखर आजाद की: सीएम बोले- पाकिस्तान वाले भिखमंगे की तरह आ गए; पुलिसवाले का फूट पड़ा डांस – Madhya Pradesh News

कांग्रेस की भूल…नेताजी की जयंती, फोटो लगाई चंद्रशेखर आजाद की:  सीएम बोले- पाकिस्तान वाले भिखमंगे की तरह आ गए; पुलिसवाले का फूट पड़ा डांस – Madhya Pradesh News


मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। ‘बात खरी है’ मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे से दैनिक भास्कर एप पर मिलेगा।

.

भजन की धुन पर झूम उठे पुलिसवाले भाई साहब भक्ति की धुन हो और माहौल खुशनुमा हो, तो खुद को रोक पाना आसान नहीं होता। ऐसा ही कुछ देखने को मिला आगर जिले के सुसनेर में, जहां एक पुलिसकर्मी भजन की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।

शुरुआत में वर्दी की मर्यादा आड़े आई। ASI साहब पहले हल्का सा थिरके, फिर खुद को संभाल लिया। कुछ पल के लिए माहौल में हलचल मची, लेकिन वे फिर शांत हो गए। मगर भजन की धुन ऐसी थी कि मन पर काबू ज्यादा देर तक नहीं रह सका। थोड़ी ही देर में साहब का डांस फूट पड़ा। वे पूरे जोश के साथ नाचते नजर आए।

पुलिसकर्मी का नाम अनिल शर्मा हैं, जो एएसआई हैं। इनका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इसे देखकर उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहा है।

भजन संध्या में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाया।

सीएम का तंज, दावोस में दिखी पाकिस्तान की दुर्दशा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दावोस दौरे से लौटने के बाद जबलपुर में मंच से वहां के अनुभव साझा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की धाक रही और कैसे दुनिया के कई देश भारत से जुड़ने के लिए उत्सुक नजर आए।

सीएम ने अपने चुटीले अंदाज में पाकिस्तान की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान वाले भी आ गए हरी बस लेकर, सारे हरे कपड़े पहनकर और क्या दुर्दशा उनकी देखी। उन्होंने कहा ये भिखमंगे कहां से आ गए। मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर सभा में मौजूद लोग हंस पड़े।

यहीं नहीं, सीएम ने बांग्लादेश पर भी तंज कसते हुए कहा- बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह… बांग्लादेश भी पीछे लग गया। सीएम इस बयान पर पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा।

दावोस से लौटे सीएम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश पर तंज कसा।

दावोस से लौटे सीएम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश पर तंज कसा।

कांग्रेस ने कर दी भारी मिस्टेक, हो गई किरकिरी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की जावरा पंचायत में कांग्रेस की एक बड़ी और हैरान करने वाली चूक सामने आई है। यहां सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रम में नेताजी की जगह क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर लगा दी गई।

हैरानी की बात ये रही कि इसी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर उसी फोटो के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। काफी देर तक किसी को इस गलती का एहसास तक नहीं हुआ।

कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया। अब कांग्रेस अपनी गलती मान रही है, लेकिन तब तक पार्टी की जमकर किरकिरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग इस चूक को लेकर तरह-तरह के तंज कस रहे हैं।

बैतूल में कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चंद्रशेखर आजाद की फोटो लगा दी।

बैतूल में कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चंद्रशेखर आजाद की फोटो लगा दी।

धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर जमा देशभक्ति का रंग गणतंत्र दिवस से पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के मंच पर भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का रंग भी देखने को मिला। कथा सुनने पहुंचे आर्मी के जवानों को उन्होंने मंच पर आमंत्रित किया और उनके साथ मिलकर देशभक्ति गीत गाया।

धीरेंद्र शास्त्री और जवानों ने मिलकर ‘दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए…’ गीत गाया। इस दौरान ऐसा समां बंधा कि पंडाल में मौजूद दूसरे श्रद्धालु भी देशभक्ति के रंग में रंग गए और जमकर झूमते नजर आए।

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों राजस्थान के कोटा जिले के रामगंज मंडी में कथा कर रहे हैं।

राजस्थान में कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आर्मी जवानों के साथ गाना गाया।

राजस्थान में कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आर्मी जवानों के साथ गाना गाया।

इनपुट सहयोग – सुनील विश्वकर्मा (जबलपुर), मनीष मारू (आगर), इरशाद हिंदुस्तानी (बैतूल)

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी मजदूर बने तो शिवराज ने कही दी बड़ी बात: भाषण दे रहे राज्यपाल पर मंडराई मधुमक्खियां

छतरपुर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान जब राज्यपाल मंच से संबोधन दे रहे थे, तभी उनके ऊपर और आसपास मधुमक्खियां मंडराने लगीं। इस दौरान राज्यपाल के पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी कागज से मधुमक्खियां भगाते नजर आए। पूरी खबर पढ़ें



Source link