Most Affordable Scooters in India: डेली कम्यूटिंग के लिए स्कूटर काफी बेहतर ऑप्शन होते हैं. ऑफिस जाने, दुकान पहुंचने या फिर कालेज अप-डाउन करने के लिए इन्हें कई लोग यूज करते हैं. अगर आप भी अपना रोज-मर्रा वाला काम निपटाने के लिए नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसे ही 5 सबसे सस्ते ऑप्शन लेकर आए हैं.
मार्केट में उपलब्ध Cheapest Electric Scooters की लिस्ट में TVS Zest 110, Hero Xoom, Honda Dio, Hero Pleasure+ और Honda Activa 6G का नाम शामिल है. ये सभी स्कूटर महिलाओं, युवाओं और घर के रोजमर्रा वाले इस्तेमाल के लिए बढ़िया हैं. इनकी कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) के आधार पर हैं. आइए, जानते हैं कि आपके लिए कौन बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
Hero Pleasure+
इसके ठीक बाद Hero Pleasure+ आता है इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत मात्र ₹69,766 से शुरू होती है. ये स्कूटर भी महिलाओं के लिए स्पेशली डिजाइन किया गया है. इसमें कम सीट हाइट, हल्का वजन और आसान स्टैंड है. 110.9 cc इंजन के साथ ये 8 bhp के करीब पावर देता है और माइलेज 50-55 kmpl तक मिलता है. फीचर्स में एनालॉग-डिजिटल मीटर, LED लाइट्स और i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप) है.
Honda Dio
ये भी इस रेंज में अच्छा कॉम्पिटिटर है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹70,159 से शुरू होती है. Honda Dio का स्टाइलिश और यूथफुल डिजाइन है. इसका 109.51 cc इंजन, LED लाइट्स, और अच्छा माइलेज (48-55 kmpl) मार्केट में बेहतर बनाता है. Honda की रिलायबिलिटी और रेसेल वैल्यू सबसे मजबूत है.
TVS Zest 110
इस लिस्ट में सबसे सस्ता स्कूटर TVS Zest 110 है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹70,850 से शुरू होती है. TVS Zest 110 एक लाइटवेट स्कूटर है (लगभग 103 kg), जो बहुत आसान हैंडलिंग देता है. इसका 109.7 cc इंजन 7.71 bhp पावर और अच्छा माइलेज (लगभग 45-50 kmpl) देता है. इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग और स्टाइलिश लुक है. ये स्कूटर कम मेंटेनेंस और अच्छी बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है.
Hero Xoom
लिस्ट में अगला नाम Hero Xoom का है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹72,351 है. ये 110.9 cc इंजन वाला स्कूटर है, जो स्पोर्टी लुक, LED हेडलाइट, डिजिटल कंसोल और USB चार्जिंग जैसे फीचर्स देता है. माइलेज 50+ kmpl और पावर 8.05 bhp है. Xoom की हैंडलिंग बहुत अच्छी है और ये युवाओं को ज्यादा पसंद आता है.
Honda Activa 6G
एक्टिवा इस लिस्ट का सबसे महंगा स्कूटर है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹75,433 से शुरू होती है. Activa भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसमें साइलेंट स्टार्ट, कम्बी ब्रेक सिस्टम और बहुत रिफाइंड इंजन है. माइलेज 50 kmpl के आसपास है, लेकिन सर्विस और पार्ट्स आसानी से मिलते हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म यूज और रीसेल वैल्यू चाहते हैं, तो Activa बेस्ट है.