नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई: नरसिंहपुर में चुनरी यात्राएं और भंडारे; प्रशासन की टीम तैनात – Narsinghpur News

नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई:  नरसिंहपुर में चुनरी यात्राएं और भंडारे; प्रशासन की टीम तैनात – Narsinghpur News




नरसिंहपुर जिले का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व नर्मदा जयंती रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलेभर के नर्मदा तटों पर लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। देर रात से ही भक्त घाटों की ओर पहुंचने लगे थे, और सूर्योदय के साथ ही मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था। नर्मदा जयंती पर बरमान घाट पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई। यहां पूजा-अर्चना, हवन और जयकारों से पूरा घाट गूंज उठा। मान्यता है कि बरमान घाट ब्रह्मा जी की तपस्थली है, और यहां स्नान-पूजन से विशेष पुण्य लाभ मिलता है। इसी विश्वास के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। जिलेभर में सैकड़ों चुनरी यात्राएं निकाली गईं, वहीं जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन भी किया गया। चारों ओर भक्ति, श्रद्धा और “जय मां नर्मदा” के जयकारों का माहौल बना हुआ है। इन घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु नर्मदा जयंती के अवसर पर झांसी घाट, मुआरघाट, ब्रह्मकुंड घाट, सांकल घाट, महादेव पिपरिया घाट, मुर्गा खेड़ा, गरारू घाट, केरपानी घाट, सबनापुर, चिनकी, घूरपुर, शगुनघाट, सतधारा, बरमानघाट, बडियाघाट, पदम केशली, अंडिया, लिंगाघाट, झिरीघाट, बिलथारी घाट, थरेरीघाट, ककराघाट, रिछावर घाट, सोकलपुर घाट, पतईघाट, सोनादहार घाट, केलकच्छ और झिकौली घाट सहित जिले के सभी प्रमुख नर्मदा तटों पर भारी भीड़ दर्ज की गई। प्रशासन की टीमें तैनात श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। घाटों पर पुलिस बल, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की टीमें तैनात की गईं हैं।साफ-सफाई, पेयजल और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नर्मदा जयंती पर जिलेभर में आस्था का यह संगम धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन हुआ है। नर्मदा जयंती की अन्य तस्वीरें…



Source link