पहले किया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब बांग्लादेश क्रिकेट पर लगेगा बैन!

पहले किया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब बांग्लादेश क्रिकेट पर लगेगा बैन!


Last Updated:

Why ICC may ban Bangladesh Cricket Board: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत आकर ना खेले की जिद के कारण बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट से आईसीसी ने बाहर कर दिया. अब उसके बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. इसके पीछे की वजह से आईसीसी का नियम

पहले किया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब बांग्लादेश क्रिकेट पर लगेगा बैन!

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उसने अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया है. इस जिद की वजह से आईसीसी ने उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. अब यह मामला बांग्लादेश पर विश्व क्रिकेट से बैन लगने तक जा सकता है.

इस हफ्ते की शुरुआत में आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश की वह मांग खारिज कर दी, जिसमें उसने अपने सभी टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत के बाहर कराने की बात कही थी. आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया कि नवंबर में घोषित शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा. आईसीसी ने एक बयान में कहा, “यह फैसला सभी सुरक्षा आकलनों को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जिसमें स्वतंत्र समीक्षा भी शामिल थी. सभी रिपोर्ट्स में यह पाया गया कि देश के किसी भी टूर्नामेंट स्थल पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, मीडिया, अधिकारियों और फैंस को कोई खतरा नहीं है.”

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

यह फैसला आईसीसी बोर्ड मीटिंग में लिया गया, जिसमें आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता और सभी फुल मेंबर देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में आईसीसी बोर्ड ने 14-2 के बहुमत से यह प्रस्ताव पास किया कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा. बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया.

सरकारी दखल से लग सकता है आईसीसी बैन, क्या है नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीबी पर अब आईसीसी से बैन लगने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि इसमें सरकार की दखलअंदाजी सामने आई है. आईसीसी के नियम साफ कहते हैं कि सदस्य बोर्ड को अपने कामकाज स्वतंत्र रूप से चलाने चाहिए और क्रिकेट प्रशासन में सरकार की कोई दखल नहीं होनी चाहिए. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने खुलकर माना कि भारत में न खेलने का फैसला सरकार ने लिया है. बयान इसलिए अहम है क्योंकि इससे बीसीबी में सरकारी दखल की पुष्टि होती है, जो आईसीसी के दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन है.आईसीसी के ऐलान के बाद ढाका में नजरुल ने कहा, “मैं आपको साफ बता दूं, भारत में न खेलने का फैसला सरकार का है, सुरक्षा कारणों से.”

श्रीलंका और जिम्बाब्वे पर लग चुका है बैन

ऐसे मामलों में आईसीसी की कार्रवाई के हालिया उदाहरण भी हैं. नवंबर 2023 में श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को सरकार की भारी दखलअंदाजी के चलते आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया था, जब श्रीलंका की वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन हुआ था. हालांकि इसे “सस्पेंशन” कहा गया, लेकिन यह आगे की दखलअंदाजी रोकने के लिए चेतावनी थी. जिम्बाब्वे क्रिकेट को भी 2019 में इसी वजह से सस्पेंड किया गया था. ये मामले दिखाते हैं कि जब सरकारें क्रिकेट बोर्ड के काम में दखल देती हैं तो आईसीसी कार्रवाई करने में हिचकती नहीं है.

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

पहले किया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब बांग्लादेश क्रिकेट पर लगेगा बैन?



Source link