बड़वानी में खंडवा-वडोदरा राजमार्ग पर सड़क धंसी: कसरावद पुल के पास बड़ा गड्ढा; लगा वाहनों का जाम – Barwani News

बड़वानी में खंडवा-वडोदरा राजमार्ग पर सड़क धंसी:  कसरावद पुल के पास बड़ा गड्ढा; लगा वाहनों का जाम – Barwani News




बड़वानी जिला मुख्यालय के समीप छोटी कसरावद रोड पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां खंडवा-वडोदरा राजमार्ग पर पुल के पास सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था। दो राज्यों को जोड़ती है सड़क यह घटना बड़वानी से लगभग पांच किलोमीटर दूर ग्राम छोटी कसरावद में नर्मदा नदी पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल के समीप हुई। यह मार्ग खंडवा-वडोदरा (बड़ौदा) राजमार्ग (NH-347B) का हिस्सा है, जो मध्य प्रदेश (खंडवा, खरगोन, बड़वानी) को गुजरात (वडोदरा) से जोड़ने वाला एक प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है। इस पुल पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता है। पाइप फूटने से धंसने की आशंका राहगीर निखिल ने बताया कि सड़क के पास पानी की पाइपलाइन फूटी हुई थी, जिससे तेज गति से पानी निकल रहा था। आशंका है कि इसी कारण सड़क धंसी होगी, क्योंकि एक बड़ा हिस्सा गीला था। सड़क धंसने के बाद राहगीरों ने एहतियातन आसपास बैरिकेड और पत्थर रख दिए, ताकि कोई वाहन चालक या व्यक्ति गड्ढे में न गिरे। मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार घटना के बाद से अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या यातायात पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। राहगीर विजय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग दिनभर व्यस्त रहता है। दिन में तो वाहन चालक सावधानी से निकल सकते हैं, लेकिन रात में यहां पूरी तरह अंधेरा रहता है और पुल पर भी रोशनी नहीं होती। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क कंपनी दिन में ही इसकी मरम्मत करे, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बड़वानी में सड़क धंसने की घटनाएं नई नहीं हैं; इससे पहले भी शहर के मोहल्लों और कॉलोनियों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।



Source link