मां नर्मदा को 55 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई: हरदा में 50 हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, दूध से अभिषेक और आरती – Harda News

मां नर्मदा को 55 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई:  हरदा में 50 हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, दूध से अभिषेक और आरती – Harda News




हरदा जिले में नर्मदा जयंती के अवसर पर सभी नर्मदा तटों पर सुबह से लेकर देर शाम तक पूजन-अभिषेक का आयोजन किया गया। हंडिया के रिद्धनाथ घाट पर रविवार शाम को नार्मदीय ब्राह्मण समाज नर्मदा सहाय परिवार ने अपनी आराध्य देवी मां नर्मदा को 555 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की। नर्मदा सहाय परिवार के राजेश राजवैद्य ने बताया कि यह चुनरी क्षेत्र की खुशहाली की कामना के साथ चढ़ाई गई। इस अवसर पर 51 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया गया। इसके अतिरिक्त, नर्मदा मैया की पादुका पूजन और महाआरती के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। नर्मदा तटों पर ब्रह्म मुहूर्त और अभिजीत मुहूर्त में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मन्नतधारियों ने भी मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की। ऐसी मान्यता है कि नर्मदा जयंती पर स्नान और पूजन से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है। इसी क्रम में, विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने भी रविवार को ग्राम हंडिया स्थित नर्मदा मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन किया। उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए मां नर्मदा को 551 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की। यह आयोजन लगातार 13वें वर्ष श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।



Source link