Khandwa News: खंडवा और आसपास के जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बन रहा नया 6 लेन पुल लगभग तैयार हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद अब इस पुल से जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू होने जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI के अधिकारियों के मुताबिक, पुल का काम अंतिम चरण में है. पुल की एक लेन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अब सिर्फ फिनिशिंग और तकनीकी जांच का काम बाकी है.
15 फरवरी से पहले होगी लोड टेस्टिंग
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अनुसार, 15 फरवरी से पहले इस पुल की लोड टेस्टिंग की जाएगी. लोड टेस्टिंग सफल होने के बाद इसी लेन से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. पहले चरण में एक लेन से हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही चालू होगी. इसके करीब तीन महीने बाद दूसरी लेन को भी पूरी तरह से खोल दी जाएगी. राहत की बात ये कि पुल पर किसी तरह का टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा, जिससे आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.
जर्जर पुराने पुल से मिलेगी मुक्ति
अब तक मोरटक्का का पुराना पुल जर्जर हालत में था. बार-बार पुल को बंद करना पड़ता था, जिससे खंडवा, इंदौर और ओंकारेश्वर की कनेक्टिविटी टूट जाती थी. कई बार लोगों को मजबूरी में खरगोन घूमकर सफर करना पड़ता था, जिससे समय, पैसा और ईंधन तीनों का नुकसान होता था. नया पुल शुरू होने के बाद यह परेशानी पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
इसे कई गांवों को फायदा
इस पुल के शुरू होने से खंडवा, पंधाना, बड़वाह, ओंकारेश्वर, इंदौर और इच्छापुर की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बलवाड़ा से धनगांव तक का सफर भी अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
पुल की खासियत
मोरटक्का में बना यह नया पुल करीब 1275 मीटर लंबा है. एक लेन की चौड़ाई 13.5 मीटर रखी गई है. इस पुल को बनाने में लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह पुल मध्य प्रदेश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे पुलों में शामिल हो गया है.
Local 18 से बातचीत में सुनील जैन ने बताया, इंदौर से इच्छापुर तक करीब 213 किलोमीटर का फोरलेन प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि इस रोड पर कई पुल और पुलियाएं बन रही हैं, लेकिन नर्मदा नदी पर बना यह पुल सबसे अहम है. इसके शुरू होने से न सिर्फ खंडवा बल्कि पूरे निमाड़ क्षेत्र को सीधा फायदा मिलेगा.