रायसेन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कल (26 जनवरी) शासकीय कन्या स्कूल ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शासकीय भवनों पर विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई है। मंत्री पवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे और आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़ेंगे। समारोह में कुल 13 प्लाटूनों की परेड होगी, जबकि पांच स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र धुन और सलामी होगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया जाएगा। हर्ष फायर और मार्च पास्ट के बाद प्रभारी मंत्री परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद झांकियों का प्रदर्शन होगा और अंत में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से ही जिले के शासकीय भवनों और ऐतिहासिक स्थलों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। ये सभी स्थल रोशनी से जगमगा रहे हैं। गणतंत्र दिवस की शाम को रायसेन स्थित वन परिसर में ‘भारत पर्व’ का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार और बच्चे देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
Source link