MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास…
1. राहगीरी में सीएम बैलगाड़ी पर बैठे, मंच से गदा लहराई; युवाओं ने सड़क पर किया गरबा
रविवार को उज्जैन में राहगीरी आनंदोत्सव कार्यक्रम में लोग परिवार के साथ शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन में राहगीरी आनंदोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बैलगाड़ी की सवारी की और कुश्ती संघ के मंच से गदा लहराई। सीएम ने हॉकी खेली, हेलमेट बांटकर ट्रैफिक जागरूकता का संदेश दिया युवाओं ने बीच सड़क पर गरबा और डांस किया। लोग परिवार संग पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
2. इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का न्याय यात्रा 2.0 आंदोलन: इंटरव्यू अंकों में कटौती की मांग इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के सामने शनिवार देर रात से अभ्यर्थियों का धरना शुरू हो गया। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के नेतृत्व में आयोग कार्यालय के बाहर 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे, महिलाएं शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
3. रीवा में बाइक से बुजुर्ग को 3 किमी घसीटा, चमड़ी उधड़ी; एक बदमाश गिरफ्तार

रीवा में तीन बदमाशों ने बुजुर्ग का बाइक से 3 किमी तक घसीटा।
रीवा के भुसावल इलाके में तीन बदमाशों ने साइकिल सवार बुजुर्ग लक्ष्मण प्रजापति को पकड़कर बाइक से करीब 3 किमी तक घसीटा, जिससे उनकी चमड़ी उधड़ गई। घटना शनिवार दोपहर की है, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया। मुख्य आरोपी कुन्नू साकेत को गिरफ्तार किया है। दो बदमाश फरार हैं। पढ़ें पूरी खबर
4. एमपी में फिर लौट आई ठंड, कई जिलों में घना कोहरा; धार में चार वाहनों की टक्कर मध्यप्रदेश में रविवार को ठंड लौट आई और ज्यादातर जिलों में कोहरा और ठंडी हवा का असर रहा। धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक ट्रक ने पिकअप और दो कारों को टक्कर मारी, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। 27-28 जनवरी को प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर
5. सिंगरौली में खदान धंसने से तीन की मौत; दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल

मिट्टी निकालते समय खदान धंस गई। महिलाओं को संभलने का मौका नहीं मिला।
सिंगरौली के जियावन थाना क्षेत्र के परसोहर गांव में रविवार दोपहर खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय प्रीति सिंह और 16 वर्षीय बसंती के रूप में हुई। घटना दोपहर में हुई, जब महिलाएं और बच्चियां मिट्टी निकालने खदान में गई थीं। पढ़ें पूरी खबर
6. 2 मिनट में युवक का जिला अस्पताल से अपहरण, VIDEO: बोलेरो में उठाकर फरार आगर-मालवा जिला अस्पताल से शनिवार शाम एक युवक को दो मिनट से भी कम समय में अपहरण कर लिया गया। बदमाश उसे जबरन बोलेरो वाहन में बैठाकर फरार हो गए। घटना पुलिस चौकी से सिर्फ 100 मीटर दूर हुई। वायरल वीडियो में 8–9 युवक युवक को उठाकर गाड़ी में डालते दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
7. बड़वानी में नेशनल हाईवे धंसा; 6 फीट गड्ढा, करीब एक घंटे ट्रैफिक रुका बड़वानी में नेशनल हाईवे 347 बी पर सड़क अचानक धंस गई और करीब 6 फीट गहरा गड्ढा बन गया। हादसे के वक्त गाड़ियां मौजूद नहीं थीं, लेकिन ट्रैफिक करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। घटना छोटी कसरावद गांव के पास नर्मदा पुल के पहले हुई। सड़क के नीचे पाइपलाइन फूटने के कारण सड़क धंसी। पढ़ें पूरी खबर
पॉजिटिव खबर 8. भोपाल की पहली ऑल-एज मैराथन: ‘रन फॉर द फ्लैग’ पर 2 हजार से ज्यादा धावक

‘रन फॉर द फ्लैग में दो हजार से ज्यादा धावक शामिल हुए।
भोपाल की पहली ऑल-एज मैराथन ‘रन फॉर द फ्लैग’ थीम पर हुई। 2 हजार से ज्यादा धावक, आम लोग और एलिट रनर्स, देश और विदेश से शामिल हुए। मैराथन की शुरुआत सुबह 6 बजे डीबी सिटी मॉल से हुई। दौड़ को 1.5 से 21 किलोमीटर तक पांच कैटेगरी में बांटा गया। किड्स के लिए फैंसी ड्रेस रन भी शामिल था। पढ़ें पूरी खबर
खबर जरा हटके 9. शाहरुख का एक करोड़ का घोड़ा मुर्तजिल बना चैंपियन: इंदौर में MP का पहला हॉर्स शो इंदौर में शनिवार को सेंट्रल इंडिया हॉर्स शो में महू के मोहम्मद शाहरुख का घोड़ा मुर्तजिल चैंपियन बना। तीन साल के घोड़े की हाइट 70 इंच, लंबाई 15 फीट है। देश के 7 राज्यों से 200 से अधिक मारवाड़ी और नूकरा नस्ल के घोड़े प्रतियोगिता में शामिल हुए। टू टीथ कैटेगरी में मुर्तजिल ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया। पढ़ें पूरी खबर
कल का बिग इवेंट 10. राज्यपाल भोपाल, CM उज्जैन और विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर में फहराएंगे तिरंगा गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिए राज्य शासन ने मुख्य अतिथि तय किए हैं। भोपाल के लाल परेड में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में तिरंगे की सलामी लेंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में ध्वजारोहण करेंगे।