Yamaha इंडियन ऑटो मार्केट में कई मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचती है. मौजूदा समय में ये देश की पहली टू-व्हीलर कंपनी है, जो Hybrid Engine के साथ बाइक-स्कूटर बेचती है. सेल की बात करें, तो पिछले महीने Yamaha XSR कंपनी की Best Selling Bike रही. वहीं, Yamaha RayZR की और FZ की सेल में भी बढ़ोतरी हुई है. आइए कंपनी की टॉप-5 टू व्हीलर के बारे में जानते हैं.
जैसा कि आपको बताया पहले नंबर पर Yamaha XSR 155 है. पिछले महीने इसकी कुल 14,951 यूनिट सेल हुई हैं. आपको बता दें कि इस बाइक लॉन्च हुए अभी साल भी नहीं हुआ है. इस हिसाब से ये परफॉरमेंस काफी बेहतर है. कंपनी इसे मात्र ₹1,49,990 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है.
Yamaha RayZR
लिस्ट में दूसरे नंबर पर कंपनी का पॉपुलर Hybrid Scooter है. पिछले महीने इसकी कुल 14,153 यूनिट बिकी हैं. ये आंकड़ा दिसंबर 2024 में बिकी इसकी कुल 12,002 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 17.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
Yamaha FZ
तीसरे नंबर पर पॉपुलर बाइक है. Yamaha FZ दिसंबर 2025 में कुल 10,291 नए ग्राहक मिले. ये आंकड़ा दिसंबर 2024 में बेची गई इसकी कुल 8558 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 20.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
Yamaha R15
चौथे नंबर पर यामाहा आर15 है. पिछले महीने इसे बाइक को कुल 5453 नए कस्टमर मिले हैं. ये आंकड़ा दिसंबर 2024 में सेल की गईं इसकी कुल 4269 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 27.73 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है.
Yamaha Fascino
बिक्री घटने के बावजूद भी फसीनो ने कंपनी के टॉप-5 टू व्हीलर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है. पिछले महीने इसकी कुल 4630 यूनिट बिकी हैं. ये आंकड़ा दिसंबर 2024 में बिकी इसकी कुल 5475 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 15 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है.
ऊपर बताई गई कंपनी के टॉप-5 प्रोडक्ट्स के अलावा पिछले महीने Yamaha MT15 की 4403 यूनिट, Yamaha Aerox की 1031 यूनिट और Yamaha R3/MT03 की मात्र 2 यूनिट बिकी हैं. इस तरह कंपनी ने कुल 54,914 यूनिट बेची हैं. ये आंकड़ा दिसंबर 2024 में सेल की गईं इसकी कुल 36,780 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है.