अनूपपुर में राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार को ग्राम बरबसपुर के जोगी नाला के पास एक नर कंकाल मिला। गांव के कुत्तों को कुछ नोंचते देख ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक, गांव की एक महिला जब खेत की तरफ गई थी, तब उसने देखा कि कुत्ते कुछ नोंच रहे हैं। पास जाकर देखने पर वहां हड्डियों का ढांचा (कंकाल) पड़ा था। डरी हुई महिला ने तुरंत गांव के सरपंच को बताया, जिन्होंने राजेंद्रग्राम थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। महिला का कंकाल होने का शक थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि कंकाल कुछ दिन पुराना लग रहा है। मौके पर पुलिस को जली हुई हालत में एक साड़ी और गजरा भी मिला है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह किसी महिला का शव हो सकता है। हालांकि, कंकाल इतनी बुरी हालत में है कि फोरेंसिक जांच के बिना यह कह पाना मुश्किल है कि यह पुरुष का है या महिला का। शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस पुलिस अब आसपास के थानों और गांवों में पिछले कुछ दिनों में गुम हुए लोगों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। अभी तक किसी ने भी इस कंकाल की पहचान को लेकर पुलिस से संपर्क नहीं किया है। फॉरेंसिक जांच से खुलेगा राज पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत कब और कैसे हुई। फिलहाल पुलिस हत्या और सुसाइड जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Source link