धार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दत्ताजी उन्नगावकर स्मृति न्यास द्वारा त्रिमूर्ति स्थित सृजन कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर संघ चालक डॉ. दिनेश कर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रध्वज को नमन कर गणतंत्र और संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद अभय किरकिरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में ‘दैनिक जीवन में पंच परिवर्तन’ की आवश्यकता और समाज संगठन की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। किरकिरे ने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आचरण, विचार, स्वच्छता, समरसता और सामाजिक दायित्वों में सकारात्मक परिवर्तन करता है, तभी एक सशक्त, संगठित और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाता है। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिक कर्तव्यों का व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में पालन करने का संकल्प लिया। समारोह में संघ पदाधिकारी, न्यास के सदस्य और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। न्यास के उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव वैभव कुमार मोदी और कोषाध्यक्ष शिरीष मुकादम भी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Source link