गणतंत्र दिवस पर महिला सहित 9 कैदियों को मिलेगी आजादी: अच्छे आचरण के चलते ग्वालियर सेंट्रल जेल से होंगे रिहा; बाहर परिजन करेंगे स्वागत – Gwalior News

गणतंत्र दिवस पर महिला सहित 9 कैदियों को मिलेगी आजादी:  अच्छे आचरण के चलते ग्वालियर सेंट्रल जेल से होंगे रिहा; बाहर परिजन करेंगे स्वागत – Gwalior News




ग्वालियर सेंट्रल जेल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस के अवसर पर खुशी की लहर दौड़ने वाली है। जेल मुख्यालय के आदेश पर अच्छे आचरण के चलते एक महिला कैदी सहित 9 कैदियों को 26 जनवरी को रिहा किया जाएगा। जेल प्रशासन ने इन कैदियों के परिजनों को सूचना दे दी है और रिहाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 77वें गणतंत्र दिवस के दिन जेल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद रिहा होने वाले कैदियों को भोजन कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया जाएगा। जेल के बाहर उनके परिजन उनका बेसब्री से इंतजार करेंगे। केंद्रीय जेल में हर साल होती है ये परंपरा जेल अधीक्षक विदित सरवईया के अनुसार, इन कैदियों ने जेल में रहते हुए अपने साथी कैदियों की भी मदद की है। लंबे समय तक जेल में रहने के दौरान इन्होंने अपने व्यवहार से सभी को प्रभावित किया है। रिहाई के समय उनके साथी कैदी भी उन्हें भावभीनी विदाई देंगे। यह परंपरा हर साल की तरह इस साल भी जारी रहेगी, जिसमें अच्छे आचरण वाले कैदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिहा किया जाता है। यह पहल कैदियों में सुधार और अच्छे व्यवहार को प्रोत्साहित करने का एक सकारात्मक कदम है। इन कैदियों को कल मिलेगी जेल से रिहाई, हत्या के अपराध में 14 साल की जेल काट चुके हैं सभी आरोपी



Source link