दतिया में कलेक्टर ने झंडा फहराकर परेड की सलामी ली: विकास कार्यों और जनकल्याण योजनाओं की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र – datia News

दतिया में कलेक्टर ने झंडा फहराकर परेड की सलामी ली:  विकास कार्यों और जनकल्याण योजनाओं की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र – datia News




दतिया में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण किया और उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। कार्यक्रम के दौरान देश की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। इस अवसर पर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने मुख्यमंत्री का संदेश भी वाचन कर उपस्थित जनसमूह को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया। समारोह में जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा।



Source link