Renault India ने लंबे इंतजार के बाद मार्केट में अपनी आइकॉनिक एसयूवी Duster के न्यू जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है. ये वही कार है, जिसने कभी भारतीय मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की नींव रखी थी. नई रेनो डस्टर को रेनो इंटरनेशनल गेम प्लान 2027 के तहत भारत में पेश किया गया पहला प्रोडक्ट है. सबसे बड़ी बात है कि ये अब टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी.
कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी अपने रग्ड और एडवेंचर डीएनए को बरकरार रखते हुए डिजाइन, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और पावरट्रेन के मामले में अब पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गई है. ये एसयूवी भारत के लिए खास तौर पर तैयार की गई है, जिसमें करीब 90% कंपोनेंट्स लोकलाइज्ड हैं. आइए जानते हैं कि New Renault Duster में क्या कुछ ऑफर किया गया है.
डिजाइन (एक्सटीरियर)
नई Renault Duster का लुक बोल्ड, मस्क्युलर और मॉडर्न रखा गया है. फ्रंट में ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, फुल एलईडी हेडलैम्प्स और रेनो की ग्लोबल लाइट सिग्नेचर देखने को मिलती है. पीछे की ओर हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट बार और पीले रंग के एक्सेंट के साथ ‘Duster’ बैज इसे अलग पहचान देते हैं.
212 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 26.9 डिग्री अप्रोच एंगल और 34.7 डिग्री डिपार्चर एंगल के साथ यह एसयूवी ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार है. कार 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, व्हील आर्च क्लैडिंग और डोर साइड प्रोटेक्शन के साथ आती है. खास माउंटेन जेड ग्रीन कलर और टू-टोन ब्लैक रूफ ऑप्शन इसे प्रीमियम लुक देते हैं.
इंटीरियर, फीचर्स और टेक्नोलॉजी
नई डस्टर का केबिन फाइटर-जेट इंस्पायर्ड और पूरी तरह ड्राइवर-सेंट्रिक है. एलिवेटेड सेंटर कंसोल, इलेक्ट्रॉनिक गियर शिफ्टर, फिजिकल बटन लेआउट और प्रीमियम माउंटेन जेड लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री इसके इंटीरियर को खास बनाती है. डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर कार्बन फिनिश और येलो स्टिचिंग के साथ Duster बैजिंग दी गई है. पैनोरमिक सनरूफ के कारण केबिन ज्यादा खुला और प्रीमियम महसूस होता है.
नई रेनो डस्टर में 10.1-इंच OpenR Link टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें Google Built-in मिलता है. इसमें Google Maps, Google Assistant, Google Play Store और 100 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट है. साथ ही 10.25-इंच TFT डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलता है.
60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, 48-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और Arkamys साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी डिटेल
नई डस्टर को रेनो ग्रुप मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (RGMP) पर बनाया गया है, जिसे 5-स्टार सेफ्टी स्टैंडर्ड के लिए इंजीनियर किया गया है. इसमें 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 17 ADAS फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा हिल डिसेंट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है.
इंजन और माइलेज डिटेल
नई रेनो डस्टर तीन पावरट्रेन ऑप्शन में आएगी. पहला Turbo TCe 160 पेट्रोल इंजन, जो 163 PS पावर और 280 Nm टॉर्क देता है और 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड DCT (वेट क्लच) के साथ उपलब्ध होगा. दूसरा Turbo TCe 100 पेट्रोल इंजन, जो 6-स्पीड मैनुअल के साथ आएगा.
तीसरा और सबसे खास Strong Hybrid E-Tech 160 सिस्टम है, जिसमें 1.8L इंजन और 1.4 kWh बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये हाइब्रिड वर्जन शहर में करीब 80% तक ईवी मोड में चल सकता है, जिससे माइलेज सेगमेंट में बेस्ट होगा.
इंट्रोडक्टरी प्राइस और बुकिंग डिटेल
नई रेनो डस्टर की कीमतों का ऐलान मार्च 2026 के मिड में किया जाएगा. ग्राहक ₹21,000 में R Pass खरीदकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं. R Pass होल्डर्स को स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस, प्रायोरिटी डिलीवरी और Gang of Dusters मर्चेंडाइज मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2026 से शुरू होगी, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन की डिलीवरी दिवाली 2026 से शुरू होगी.