Last Updated:
Allah Ghazanfar father passed away: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर के पिता का निधन हो गया है. अल्लाह गजनफर सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा किया है. टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल अल्लाह गजनफर पर टूर्नामेंट से पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी अल्लाह गजनफर के पिता का निधन हो गया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा किया है. पिता के निधन के कारण टी20 विश्व कप से पहले इस खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. हालांकि, अल्लाह गजनफर टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के मुख्य टीम में नहीं है, लेकिन उन्हें रिजर्व में रखा गया है.
अल्लाह गजनफर ने साल 2024 में अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. डेब्यू के कुछ ही समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर दिया. इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम में भी शामिल हैं. अल्लाह गजनफर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसे पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आगामी रिटेन किया था. मुंबई ने अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ में खरीदा है.
कैसा रहा है गजनफर का इंटरनेशनल करियर
अल्लाह गजनफर को अफगानिस्तान के लिए अब तक कुल 1 टेस्ट, 14 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिला है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम चार विकेट है. वहीं वनडे में अल्लाह गजनफर ने 23 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी के अलावा निचले में टीम के लिए वह बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं.
गजनफर ने आईपीएल में कितने मैच खेला है
वहीं अल्लाह गजनफर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें इस लीग में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, इसके बावजूद मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 के लिए उन्हें रिटेन किया. इससे साफ होता है कि अफगानिस्तान का यह क्रिकेटर मुंबई इंडियंस के लिए भविष्य की योजनाओं में शामिल है, लेकिन मुंबई इंडियंस की मालिकाना हक वाली आईएलटी20 में उन्हें खेलने का मौका जरूर मिला है. इस लीग में अल्लाह गजनफर ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें