यूपी के पुलिसकर्मी की गाड़ी का व्हील लॉक लगाकर चालान: दतिया में थाना प्रभारी बोलीं- नो पार्किंग में खड़ी थी, नियम सभी के लिए समान हैं – datia News

यूपी के पुलिसकर्मी की गाड़ी का व्हील लॉक लगाकर चालान:  दतिया में थाना प्रभारी बोलीं- नो पार्किंग में खड़ी थी, नियम सभी के लिए समान हैं – datia News




आमतौर पर चालान कटते देख लोग पुलिस को याद करते हैं, लेकिन दतिया में नजारा कुछ उलटा रहा। यहां पुलिस ने पुलिस पर ही कार्रवाई कर दी। वजह भी वही, जो आम लोगों की होती है- नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना। मामला श्री पीतांबरा पीठ क्षेत्र का है, जहां नो पार्किंग में खड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस की एक गाड़ी पर दतिया यातायात पुलिस ने व्हील लॉक लगाकर चालान काट दिया। यह पूरी घटना शनिवार की है, लेकिन इसका वीडियो सोमवार देर रात सामने आया। यातायात पुलिस ने बढ़ा दी है सख्ती
दरअसल, श्री पीतांबरा पीठ के आसपास यातायात व्यवस्था लंबे समय से चुनौती बनी हुई है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अक्सर सिटी लेन हाईवे और मंदिर के आसपास सड़क किनारे अपने चार पहिया वाहन खड़े कर देते हैं। इससे न सिर्फ जाम की स्थिति बनती है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इसी को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से यातायात पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को भी यातायात पुलिस ने इसी अभियान के तहत मंदिर क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की। सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों पर व्हील लॉक लगाए गए और चालान काटे जा रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़े कर्मचारी का स्वामित्व बताया गया, नो पार्किंग में खड़ी मिली। नियम के मुताबिक उस पर भी व्हील लॉक लगा दिया गया। थाना प्रभारी बोलीं- नियम सभी के लिए समान
जब वाहन मालिक मौके पर पहुंचा और उसने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का कर्मी बताया, तो भी यातायात पुलिस ने कोई रियायत नहीं बरती। वर्दी का रुतबा यहां काम नहीं आया। नियमों के सामने पहचान बेअसर साबित हुई और गाड़ी का विधिवत चालान काट दिया गया। यातायात थाना प्रभारी सपना शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि यातायात नियम सभी के लिए समान हैं। चाहे आम नागरिक हो या किसी विभाग का कर्मचारी, कानून के सामने सब बराबर हैं। किसी भी तरह का भेदभाव न हो, इसी भावना से यह कार्रवाई की गई है।



Source link