आगर मालवा के जिला अस्पताल से एक युवक के अपहरण के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस घटना से नाराज कांग्रेस नेता सोमवार शाम को एसपी विनोद कुमार सिंह और एएसपी रविन्द्र बोयट से मिलने पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस मामले की बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच की जाए। पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने इस दौरान सत्ताधारी दल और स्थानीय विधायक मधु गेहलोत पर तीखा हमला बोला। वानखेड़े ने कहा कि इलाके में विधायक का ‘गुंडाराज’ चल रहा है और आम लोग डरे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपहरण के इस खेल में कुछ बड़े और रसूखदार लोग शामिल हैं, जिन्हें पुलिस हाथ लगाने से कतरा रही है। अस्पताल से अपहरण पर खड़े किए सवाल वानखेड़े ने अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह से युवक के उठाए जाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर जिला अस्पताल में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर शहर में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने इसे कानून-व्यवस्था की खुली विफलता बताया है। आंदोलन की चेतावनी कांग्रेस ने पुलिस को साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी। फिलहाल यह मामला शहर में राजनीतिक खींचतान और पुलिस की साख का बड़ा मुद्दा बन गया है।
Source link