शिवपुरी में बिना चालक के लुढ़का मक्के से भरा ट्रक: ढलान से फिसलकर सड़क किनारे जाकर पलटा, ईदगाह के पास हादसा – Shivpuri News

शिवपुरी में बिना चालक के लुढ़का मक्के से भरा ट्रक:  ढलान से फिसलकर सड़क किनारे जाकर पलटा, ईदगाह के पास हादसा – Shivpuri News




शिवपुरी में मक्के से लदा एक ट्रक बिना चालक के अचानक चल पड़ा और अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना देहात थाना क्षेत्र में ईदगाह के पास स्थित ओम हॉस्पिटल के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रक महाराष्ट्र से मक्का लेकर आगरा जा रहा था। चालक ने इसे ढलान पर खड़ा किया था, लेकिन सुरक्षा के लिए हैंड ब्रेक नहीं लगाया और न ही पहियों के नीचे कोई सपोर्ट रखा। इसी लापरवाही के कारण ट्रक ढलान से नीचे की ओर लुढ़क गया और सड़क किनारे बनी नाली की पुलिया से टकराकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय ट्रक के आसपास कोई व्यक्ति या पशु मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यदि कोई इसकी चपेट में आता तो गंभीर जनहानि हो सकती थी। दुर्घटना में ट्रक को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही, उसमें भरा मक्का भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ट्रक मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link