Border 2 Best Dialogue: थिएटर में गूंजा सनी पाजी का ये डायलोग, लोग 2-3 बार देख रहे हैं फिल्म!

Border 2 Best Dialogue: थिएटर में गूंजा सनी पाजी का ये डायलोग, लोग 2-3 बार देख रहे हैं फिल्म!


Last Updated:

Border 2 Box Office Collection First Week: बॉर्डर 2 आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का तूफान ला दिया है. इंदौर समेत कई शहरों में फिल्म के शोज़ हाउसफुल चल रहे हैं और लोग इसे दो-दो बार देखने पहुंच रहे हैं. सनी देओल की दहाड़, दमदार डायलॉग्स और शानदार VFX ने दर्शकों को बांध कर रखा है. फिल्म के गाने पुरानी बॉर्डर की याद दिलाते हैं और भावनाओं को छू जाते हैं. दर्शकों का मानना है कि बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.

देशभक्ति फिल्मों के शौकीनों के लिए वो दिन आ ही गया, जिसका इंतजार सालों से था. बॉर्डर 2 अब थिएटर्स में लग चुकी है और रिलीज़ होते ही लोगों के दिलों पर छा गई है. 1997 में आई बॉर्डर ने जो देशभक्ति का जज़्बा जगाया था, उसी की झलक इस सिक्वल में भी साफ दिखाई दे रही है. इंदौर समेत कई शहरों में फिल्म के शोज़ हाउसफुल चल रहे हैं और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

इंदौर में हाउसफुल शो, लोग एक नहीं दो-दो बार देख रहे फिल्म
थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ बता रही है कि बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास बन चुकी है. कई दर्शकों से बातचीत में सामने आया कि उनका मन एक बार में ही नहीं भरा. कुछ लोग तो दूसरी और तीसरी बार फिल्म देखने थिएटर पहुंच चुके हैं.

‘सनी पाजी की दहाड़ सुनते ही पैसा वसूल’
दर्शक शुभम राठौड़ ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला फिल्म कब शुरू हुई और कब खत्म हो गई. जैसे ही सनी देओल की दहाड़ सुनाई दी, थिएटर तालियों और सीटियों से गूंज उठा. खासकर उनका वो डायलॉग “पाकिस्तान में जितने लोग नहीं हैं, उससे ज्यादा बकरे ईद पर हिंदुस्तान में कटते हैं” सुनते ही माहौल जोश से भर गया. शुभम का कहना है कि वो जल्द ही फिल्म दोबारा देखने आएंगे.

युवाओं को ध्यान में रखकर बनी है कहानी
सनी देओल के जबरदस्त फैन शुभम बैरागी को फिल्म की कहानी बेहद प्रभावशाली लगी. उनका मानना है कि फिल्म को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि उनमें देश के प्रति समर्पण और गर्व की भावना और मजबूत हो. पिक्चराइजेशन इतना दमदार है कि युद्ध के हर सीन में आप खुद को बॉर्डर पर खड़ा महसूस करते हैं.

गाने सुनकर रोंगटे खड़े हो गए
दर्शकों ने बताया कि बॉर्डर 2 के गाने पुरानी बॉर्डर की याद दिला देते हैं. खासकर “संदेशे आते हैं” का नया वर्जन बजते ही आंखें नम हो जाती हैं. थिएटर में बैठे कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वरुण धवन और अहान शेट्टी की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है.

थोड़ा मेलोड्रामा, लेकिन VFX कमाल का
हालांकि कुछ जगहों पर मेलोड्रामा और ओवर एक्टिंग नजर आती है, लेकिन दर्शक इसे नजरअंदाज करने को तैयार हैं. युद्ध के सीन दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया VFX इतना रियल है कि सब कुछ असली लगता है. लोगों का मानना है कि यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.

About the Author

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

थिएटर में गूंजा सनी पाजी का ये डायलोग, लोग 2-3 बार देख रहे हैं फिल्म!



Source link