छिंदवाड़ा में सिवनी-बैतूल स्पेशल के 3 डिब्बे अचानक अलग, चलती ट्रेन में मचा हड़कंप!

छिंदवाड़ा में सिवनी-बैतूल स्पेशल के 3 डिब्बे अचानक अलग, चलती ट्रेन में मचा हड़कंप!


Last Updated:

Seoni Betul Special Train News: छिंदवाड़ा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब सिवनी-बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक चलती ट्रेन से अलग हो गए. यह घटना उस वक्त हुई, जब ट्रेन छिंदवाड़ा जंक्शन से बैतूल के लिए रवाना होकर चार फाटक के पास रफ्तार पकड़ रही थी. अचानक झटका लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

छिंदवाड़ा के पास चलती ट्रेन से तीन कोच अलग हुए.

राजेश कर्माले

Chhindwara Train Accident News: छिंदवाड़ा जंक्शन से होकर गुजरने वाली सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह करीब 8 बजे छिंदवाड़ा स्टेशन से बैतूल के लिए रवाना हुई थी. स्टेशन से निकलकर कुछ ही दूरी पर स्थित चार फाटक के पास पहुंचते ही जब ट्रेन रफ्तार पकड़ रही थी. स्टेशन से निकलकर कुछ ही दूरी पर स्थित चार फाटक के पास पहुंचते ही जब ट्रेन रफ्तार पकड़ रही थी, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ यात्रियों से भरे तीन डब्बे इंजन से अलग हो गए.

अचानक हुए इस घटनाक्रम से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. कई यात्रियों ने झटके महसूस होने की बात कही, वहीं तेज आवाज के कारण कुछ देर के लिए ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. एहतियातन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतर आए और डब्बों के अलग होने की वजह जानने के लिए ट्रैक के किनारे जमा हो गए.

टल गया बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि यह घटना कुछ दूरी आगे या अधिक गति में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. सौभाग्य से ट्रेन की गति कम होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. डब्बे अलग होने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर रेलवे के करीब एक दर्जन तकनीकी कर्मचारी, इंजीनियरिंग और ऑपरेशन स्टाफ मौके पर पहुंचे.

तकनीकी खराबी की आशंका
प्राथमिक जांच में कपलिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है. कर्मचारियों ने तत्काल सुधार कार्य शुरू किया और सुरक्षा जांच के बाद डब्बों को दोबारा जोड़ा गया. करीब आधे घंटे तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही मरम्मत और जांच पूरी होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना करने की अनुमति दी और ट्रेन अपने गंतव्य बैतूल की ओर रवाना हुई.

सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर सवाल उठ रहे
घटना के बाद यात्रियों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर सवाल उठाए हैं. हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से इसे तकनीकी खराबी बताते हुए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. फिलहाल रेलवे विभाग द्वारा पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

About the Author

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

homemadhya-pradesh

छिंदवाड़ा में सिवनी-बैतूल स्पेशल के 3 डिब्बे अचानक अलग, चलती ट्रेन में हड़कंप!



Source link