पन्ना जिले के कोनी गांव स्थित स्कूल में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे ही अंधविश्वास का प्रदर्शन किया गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तिरंगे के नीचे हवन और अंधविश्वास वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का है। झंडावंदन के ठीक बाद स्कूल परिसर में अचानक एक व्यक्ति अगरबत्ती के धुएं और हवन की आग के बीच ‘भाव’ (धार्मिक अनुष्ठान जैसा कृत्य) खेलने लगा। राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के बीच इस तरह की गतिविधि की गई। इस दौरान गांव के सरपंच और स्कूल के शिक्षक वहीं मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे नहीं राेका। लोग बोले- इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा स्थानीय लाेगों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, महिलाएं और ग्रामीण शामिल थे। स्कूल में बच्चों को तर्क और विज्ञान सिखाया जाता है, वहां इस तरह की अंधविश्वास की गतिविधियों सेहै। स्कूल जैसे सार्वजनिक और गौरवशाली मंच का इस्तेमाल इस तरह के कामों के लिए नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश वीडियो सामने आने के बाद पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के नीचे इस तरह की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं। मामले की जांच कराई जा रही है और जिम्मेदारों को भविष्य में ऐसी घटनाओं के प्रति सचेत रहने की हिदायत दी जाएगी।
Source link