मसान में बैठे हनुमान…इस मंदिर में मिलता संतान सुख का आशीर्वाद

मसान में बैठे हनुमान…इस मंदिर में मिलता संतान सुख का आशीर्वाद


Last Updated:

Masani Hanuman Temple Burhanpur: मसानी हनुमान मंदिर करीब 500 साल पुराना है. यहां संतान की मन्नत लेकर दूर-दूर से लोग आते हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई संतान कामना यहां जरूर पूरी होती है.

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में आज भी प्राचीन मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे स्थित हैं, जिनकी अपनी अलग महत्वता है. बुरहानपुर जिले के ताप्ती नदी के श्मशान घाट में हनुमान जी का एक मंदिर स्थित है. इसे मसानी हनुमान मंदिर नाम से जाना जाता है. यह मंदिर काफी चमत्कारी माना जाता है. मंदिर समिति से जुड़े संजय रायपुरे ने लोकल 18 से कहा कि हनुमान मंदिर काफी चमत्कारी मंदिर है. यहां पर जो भी भक्त संतान के लिए मन्नत मांगते हैं, उनके यहां पर किलकारी जरूर गूंजती है. संतान होने पर भक्त रोट का प्रसाद बनाकर हनुमान जी को चढ़ाते हैं. यहां बहुत दूर-दूर से भक्त दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर यहां खास आयोजन होता है. बजरंग बली श्मशान की रक्षा करते हैं.

संजय रायपुरे ने कहा कि यह मंदिर करीब 500 साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की खासियत है कि यहां पर जो भी संतान के लिए मन्नत मांगता है, एक साल के भीतर ही उसकी कामना पूरी हो जाती है. जैसे ही संतान जन्म लेती है, तो भक्तों द्वारा मन्नत उतारने के लिए यहां आकर हनुमान जी को रोट का प्रसाद चढ़ाया जाता है और अपने सगे-संबंधियों को भोजन कराया जाता है. यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. यहां पर दूर-दूर से भक्त बजरंग बली के दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं. यहां पर हनुमान जन्मोत्सव पर मेले का भी आयोजन होता है.

कैसे पड़ा मसानी हनुमान मंदिर नाम?
यह मंदिर ताप्ती नदी के तट पर स्थित है. मसान में स्थित होने के चलते मंदिर का नाम मसानी हनुमान पड़ा है. यहां हनुमान जी मसान की रक्षा करते हैं. आज तक इस घाट पर कोई अनहोनी नहीं हुई है, इसलिए लोग इस मंदिर को चमत्कारी मंदिर भी कहते हैं. हर रोज यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. मंगलवार के दिन ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां पर सबसे ज्यादा संतान के लिए लोग मन्नत मांगते हैं और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है. मन्नत पूरी होने के बाद वे अपने परिवार के साथ मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाते हैं.

About the Author

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

homemadhya-pradesh

मसान में बैठे हनुमान…इस मंदिर में मिलता संतान सुख का आशीर्वाद

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link