बामनिया अमरगढ़ मार्ग पर अतिक्रमण, अधूरी नालियां: कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग – Jhabua News

बामनिया अमरगढ़ मार्ग पर अतिक्रमण, अधूरी नालियां:  कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग – Jhabua News



ग्राम बामनिया के अमरगढ़ रोड पर व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि एवं जिला युवक कांग्रेस महामंत्री गजेंद्र (गुड्डू) मुणिया ने पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण और अधूरी नालियों के कारण उत्पन्न हो रही परे

.

ज्ञापन में मामाजी मोहल्ले से मस्जिद गली तक अमरगढ़-पेटलावद रोड के सीसी रोड की खराब स्थिति और निर्माण कार्य में लापरवाही का उल्लेख किया गया है। इसमें बताया गया है कि सड़क के दोनों ओर दो-दो फीट की नालियों का निर्माण नहीं किया गया, जिससे निचले हिस्सों में गंदा पानी जमा हो रहा है।

जलजमाव के कारण स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा हो रही है और आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। ठेकेदार पर निविदा शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप है।

समस्या केवल जल निकासी तक सीमित नहीं है, बल्कि सड़क के दोनों ओर हुए भारी अतिक्रमण ने यातायात को भी बाधित कर दिया है। अतिक्रमण के कारण स्कूल बसें और यात्री बसें इस मार्ग से नहीं निकल पा रही हैं, जिससे अमरगढ़ और आसपास के ग्रामीणों सहित बामनिया के निवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति इतनी गंभीर है कि बाहर से आने वाले स्कूली बच्चे जीप और टेंपो में लटककर यात्रा करने को मजबूर हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विधायक प्रतिनिधि ने मांग की है कि मंदिर, मस्जिद और तिराहे-चौराहे को छोड़कर सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया जाए और तत्काल प्रभाव से नालियों का निर्माण किया जाए ताकि आम जनता को इस समस्या से निजात मिल सके।



Source link