मुरैना के सबलगढ़ से 75 किलोमीटर दूर खुटका के जंगल में मंगलवार सुबह एक टाइगर ने 47 वर्षीय महिला रामरती रावत पर हमला कर दिया। महिला अपने पति भागीरथ रावत के साथ जंगल में साधु बाबा केशव पुरी से मिलने गई थी। पत्नी रामरती की चीख सुनकर पति भागीरथ रावत तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए टाइगर को वहां से भगा दिया, जिससे रामरती की जान बच सकी। यह घटना सुबह करीब 7:30 से 7:45 बजे के बीच खुटका के जंगल में स्थित एक मंदिर के पीछे हुई। टाइगर के हमले में महिला रामरती रावत के दोनों हाथों, एक पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। हमले में महिला के गले, चेहरे और छाती पर भी टाइगर के पंजे लगने से चोटें आई हैं। उनके उल्टे हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। इस हमले में टाइगर ने महिला के शरीर से मांस भी नोच लिया था। बता दें कि हमले में घायल रामरती को उनके पति भागीरथ पहले मुरैना के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने तत्काल उनका इलाज शुरू किया। फिलहाल रामरती ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह मुरैना जिले के सबलगढ़ की रहने वाली हैं।
Source link