टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सहवाग की संस्था कोविड-19 के इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद कर रही है.
वीरेंद्र सहवाग की संस्था (Virender Sehwag Foundation) ने कोविड-19 से संक्रमित 51 हजार से ज्यादा लोगों को पिछले महीने मुफ्त घर का बना खाना उपलब्ध कराया है. सहवाग ने इससे पहले सोशल मीडिया पर ही लोगों से इस काम में आगे आने की अपील की थी और दान देने के लिए कहा था. उनकी संस्था की काफी तारीफ हो रही है.
Privileged to have offered over 51000 free home cooked meals so far to covid patients in the last month in Delhi NCR. If you have a family in Delhi which is affected by Covid and need home cooked food made with love, please do DM. https://t.co/fa0amFAwwG pic.twitter.com/6Qc4ZktUFY
— Virender Sehwag Foundation (@SehwagFoundatn) May 15, 2021
अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले सहवाग ने भी इसे रिट्वीट किया है. उनकी संस्था के बारे में लोग तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले सोशल मीडिया पर ही लोगों से इस काम में आगे आने की अपील की थी और दान देने के लिए कहा था.इसे भी पढ़ें, वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज के लिए ‘मसीहा’ बने युजवेंद्र सहवाग की ही तरह अन्य कई क्रिकेटर इस जंग में आगे आए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने जहां मिलकर 11 करोड़ का फंड इकट्ठा किया है जिसमें उनके भी दो करोड़ रुपये शामिल हैं. दिग्गज सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, ऋषभ पंत के अलावा हनुमा विहारी ने भी इस मुश्किल समय में अपनी-अपनी तरफ से कुछ-कुछ योगदान दिया है.