हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में हुई थी महिला: घर की परछी में महिला की धारदार हथियार से की गई हत्या का खुलासा, दोनों आरोपियों को चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा

हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में हुई थी महिला: घर की परछी में महिला की धारदार हथियार से की गई हत्या का खुलासा, दोनों आरोपियों को चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Revealed The Murder Of The Woman With A Sharp Weapon In The Shadow Of The House, The Police Nabbed The Two Accused In A Few Hours

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हत्या के बाद मुन्नीबाई का शव गोद में रखकर विलाप करते पिता-पुत्र।

मझौली के अभाना गांव निवासी मुन्नीबाई (45) की हत्या हैंडपंप के विवाद में की गई थी। पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही रविवार रात को मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बकानुका हंसिया और उनके खून से सने कपड़े जब्त कर लिए। पुलिस दोनों को आज सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

अभाना गांव निवासी मुन्नीबाई का पति कोजीलाल रैकवार सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने चला गया था। उसके बेटे नरेश व छोटा भी सुबह काम पर निकल गए थे। मुन्नीबाई घर में अकेली थी। दोपहर में कोजीलाल घर पहुंचा ताे परछी में उसकी पत्नी की रक्तरंजित लाश पड़ी थी। रास्ते में उसे संदीप और अंशुल ठाकुर भागते हुए दिखे थे। गांव वालों ने भी बाद में मझौली पुलिस को यही बताया था। दोनों घटना में प्रथम संदेही थे। आरोपियों ने मुन्नीबाई के सिर, हाथ, कमर, में धारदार हथियार से वार किए थे।
हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की
हत्या की खबर पाकर मौके पर मझौली पुलिस के साथ एसडीओपी सिहोरा, एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एफएसएल टीम पहुंची थी। मझौली पुलिस ने कोजीलाल की शिकायत पर संदेही आराेपियों के खिलाफ धारा 302,34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को गांव वालों से जानकारी मिली की वारदात के बाद आरोपी पहाड़ी की ओर भागे थे।

जबलपुर में महिला की बेरहमी से हत्या:पति गया था तेंदूपत्ता तोड़ने, लौटा तो घर में पत्नी की मिली रक्तरंजित लाश, पड़ोसी फरार, भागते हुए गांव वालों ने देखा
आपस में रिश्तेदार हैं आरोपी
सिहोरा एसडीओपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक दोनों संदेही संदीप रैकवार और अंशुल ठाकुर को गांव से लगी पहाड़ी की घेराबंदी कर दबोच लिया गया। संदीप रैकवार मृतिका मुन्नीबाई की रिश्तेदार है। संदीप रैकवार (36) व अंशुल ठाकुर (25) ने पूछताछ में बताया कि संदीप रैकवार की बेटी मुन्नीबाई के घर के सामने हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। मुन्नीबाई ने पानी भरने से मना कर दिया था। और कहा था कि दुबारा नहीं आना।
बेटी को रोकने का कारण पूछने गए थे मुन्नीबाई के घर
रविवार को संदीप रैकवार मुन्नीबाई के घर पहुंचा और अपनी बेटी को पानी भरने से मना करने के बारे में पूछने लगा। मुन्नीबाई गुस्सा हो गई और पत्थर उठाकर फेंक कर मारने लगी। इसके बाद संदीप रैकवार घर चला गया। थोड़ी देर में हंसियानुमा बका लेकर अंशुल ठाकुर के साथ पहुंचा और मुन्नीबाई पर ताबड़तोड़ वार कर मार डाला। हंसियानुमा बका संदीप अपने घर में छुपा कर अंशुल के साथ पहाड़ी की ओर भाग गए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link