MP में ताऊ ते तूफान का असर: राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ आज भी होगी बारिश, इंदौर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई

MP में ताऊ ते तूफान का असर: राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ आज भी होगी बारिश, इंदौर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Thunderstorms And Possibility Of Rain With Strong Wind In All The Districts Of The State Including The Capital

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में आंधी के कारण सड़क किनारे लगे पोस्टर उड़कर सड़क पर गिर गए।

  • मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

मध्यप्रदेश में अरब सागर में उठे तूफान ताऊ-ते का असर दूसरे दिन भी दिखा। रविवार को तूफान के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी तूफान के कारण तेज हवा, गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इंदौर में तेेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई।

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवातीय तूफान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश तक टर्फ लाइन बनी हुई है। इससे नमी प्रदेश में आ रही है। इससे बादल छाए रहेंगे। रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश दर्ज की गई। सोमवार को भी तूफान के कारण तेज हवा चलने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके कारण तापमान में भी मामूली गिरावट आई है। यह स्थिति 19 मई तक रहने का अनुमान है। इसके बाद 20 मई से मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू होगा।

13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 13 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें नरसिंपुर, सागर, रायसेन, राजगढ, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर, नीमच एवं मंसदौर शामिल है।

नौपता शुरुआत में रहेगा सामान्य
25 मई से शुरू हो रहा नौतपा इस बार सामान्य रह सकता है। इसके शुरुआती कुछ दिन तो नौपता जैसी गर्मी नहीं दिखाएंगे। हां लास्ट के कुछ दिन जरूर गर्मी तीखी हो सकती है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। लगातार आ रहे विक्षोभ के कारण गर्मी पर इस बार काफी प्रभाव पड़ रहा है। वैसे भी जून के शुरू होते ही बादलों की आवाजाही शुरू हो जाती है। ऐसे में तूफान ने अभी से प्री मानसून जैसा फील करवा दिया है।

यहां दर्ज की गई बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। इसमें छिदवाड़ा 0.5 एमएम, होशंगाबाद 9.9 एमएम, बैतूल 3.6 एमएम, सीधी 3.8 एमएम, जबलपुर 0.1 एमएम, सागर 5.0 एमएम, दमोह 2.0 एमएम, नौगांव 2.8 एममए, रायसेन 2.4 एमएम, गुना 14.4 एमएम, उज्जैन 18.0 एमएम, रतलाम 15.0 एमएम, भोपाल 10.4 एमएम, खंडवा 8.0 एमएम, धार 1.9 एमएम, टीकमगढ़ 3.0 एमएम, भोपाल शहर 7.2 एमएम, उमरिया 2.8 एमएम, मलाजखंड 1.8 एमएम, नरसिंहपुर 3.0 एमएम, सिवनी 38.2 एमएम के साथ ही इंदौर, शाजापुर, खजुराहो में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link