मध्यप्रदेश में तेजी से घट रही कोरोना मरीजों की संख्या (सांकेतिक फोटो)
भोपाल. मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे थमने लगी है. रोजाना सामने आ रहे मरीजों के आंकड़ो की संख्या घट रही है. मंगलवार को सामने आए आंकड़ों पर नज़र डालें तो बीते 24 घण्टे में प्रदेश में 5412 कोरोना के नए केस आए हैं, जबकि 11358 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट ( Corona Growth Rate) 1.00% है तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी 11% है. केवल चार जिलों में 200 से अधिक और 10 जिलों में 100 से अधिक प्रकरण सामने आए हैं. इंदौर में 1262, भोपाल में 661, जबलपुर में 306, सागर में 201, ग्वालियर में 175, रतलाम में 170, रीवा में 168, उज्जैन में 154, अनूनपुर में 111 तथा शिवपुरी में 105 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. 9 जिलों में 5% से कम तथा 25 जिलों में 10% से कम पॉजिटिविटी है. गुना, छिंदवाड़ा, भिंड, बड़वानी, बुरहानपुर, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा में 5% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है तथा इन जिलों सहित होशंगाबाद, देवास, सतना, रायसेन, बालाघाट, राजगढ़, मंदसौर, विदिशा, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना, हरदा, श्योपुर, आगर-मालवा तथा निवाड़ी में 10 से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है.
मोबाइल टेस्टिंग होगी शुरूमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के कम हो रहे केसों को लेकर अधिकारियों से कहा है कि अब हम एग्रेसिव स्ट्रेटेजी अपनाकर कोरोना को प्रदेश से समाप्त करें. शहरों एवं ग्रामों में मोबाइल टैस्टिंग यूनिट प्रारंभ करें तथा एग्रेसिव टैस्टिंग की जाए. अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं, एक भी मरीज छूटे नहीं यह सुनिश्चित करें. साथ ही वैक्सीनेशन कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जाए. 23 हजार 445 मरीजों का मुफ्त इलाज प्रदेश में कोविड के 23 हजार 445 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है . इनमें से 15 हजार 112 का शासकीय अस्पतालों में, 2396 का अनुबंधित अस्पतालों में तथा 5937 का मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत सम्बद्ध निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है . मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में मरीजों के इलाज पर शासन द्वारा आज की स्थिति में 6 करोड़ 10 लाख 19 हजार 628 खर्च किये गए हैं .
कालाबाजारी करने वालों पर नकेल
प्रदेश में नकली रेमडेसिविर बेचने वालों, कालाबाजारी करने वाले 67 व्यक्तियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं . इसके अलावा अधिक शुल्क लिए जाने पर अस्पतालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है . कुल 254 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मरीजों के परिजनों को 97 लाख 29 हजार रूपए की राशि वापस दिलाई गई है .