- Hindi News
- Local
- Mp
- Open Violation Of Corona, Corona Guide Line Blown Off, Police Officers Are Conducting Investigation
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में कहीं भी शादी या अन्य आयोजन होते है तो पुलिसकर्मी पहुंचकर उसे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन का हवाला देकर बंद करा देते हैं। आयोजक बहस करता है तो उसे जेल की हवा भी खिला देते हैं। एक सब इंसपेक्टर के घर पर भी बेटे की शादी का आयोजन किया गया। पहले तो इसे लेकर पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध रखी लेकिन आयोजन का एक वीडियो वायरल हुआ तो एसआई को लाइन अटैच कर दिया। थाना प्रभारी को निंदा की सजा दी गई।
जानकरी के अनुसार एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है, जहां पर थाने पर ही पदस्थ एसआई ने रोक के बावजूद बेटे की शादी धूमधाम से कर डाली। शादी में बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हुए और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हुआ। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। एसआई राजेश गौड़ ने यह आयोजन शिक्षक नगर में किया। 17 मई का आयोजन है।
शहर में कोरोना संक्रमण के तहत लॉकडाउन लगा हुआ है और किसी भी प्रकार के आयोजनों पर पूरी तरह से रोक है। शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ही एसआई ने शादी समारोह का आयोजन कर खुद ही नियमों को चुनौती दे दी। पूरे शादी समारोह में एरोड्रम थाने का स्टाफ भी मौजूद था। इंदौर शहर में एक और आम जनता को किसी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है तो वही खुद नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी इस तरह के आयोजन कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।
घटना की जानकारी के बाद एसपी महेश चंद्र जैन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की। एसआई राजेश गौड़ को लाइन अटैच कर दिया गया है। थाना प्रभारी राहुल शर्मा को निंदा की सजा दी है।