गंभीर के इंग्लैंड लौटने तक टीम इंडिया का हेड कोच रहेगा ये दिग्गज, गिल की सेना को बनाएगा घातक!

गंभीर के इंग्लैंड लौटने तक टीम इंडिया का हेड कोच रहेगा ये दिग्गज, गिल की सेना को बनाएगा घातक!


भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में है. 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर टीम के साथ नहीं है. दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच भारत लौट आए हैं. वह अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए इंडिया में हैं. गंभीर इंग्लैंड कब तक लौटेंगे, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच एक अपडेट सामने आया है कि पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान में NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण गंभीर के इंग्लैंड लौटने तक शुभमन गिल एंड कंपनी की निगरानी करेंगे.

ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पहले NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण गंभीर के इंग्लैंड लौटने तक टीम इंडिया को तैयारी कराएंगे. बता दें कि वह भारत अंडर-19 टीम के यूनाइटेड किंगडम दौरे के हिस्से के रूप में पहले से ही लंदन में हैं. उनकी जूनियर टीम 27 जून से शुरू होने वाले 5 लिस्ट ए मैचों में भाग लेगी. इसके बाद अगले महीने के अंत में बेकेनहैम और चेम्सफोर्ड में दो फर्स्ट क्लास मैच भी होंगे. 

भारत लौट आए हैं गंभीर

15 जून को खबर आई कि गौतम गंभीर अपनी बीमार मां को देखने के लिए नई दिल्ली में अपने घर वापस आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी मां को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. यह भी बताया गया कि गंभीर की मां दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हैं. भारतीय टीम के प्रवक्ता ने कहा था, गंभीर एक फैमिली हेल्थ इमरजेंसी के चलते स्थिति के कारण परसों भारत के लिए रवाना हुए थे.’

जोरों-शोरों पर भारत की तैयारी

टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों के अंतिम स्टेज की शुरुआत इंट्रा-स्क्वाड मैच से कर दी है, जिसमें केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने पहले दिन अर्धशतक बनाए. इसके बाद सरफराज खान ने दूसरे दिन तेज शतक जड़कर खुद को टीम में जगह बनाने का प्रबल दावेदार साबित किया. भारत के लिए यह दौरा एक नए युग की शुरुआत होगी, जहां शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी यात्रा शुरू करेंगे. भारत की इस युवा टीम को इंग्लैंड की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा.



Source link