शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: बैतूल के एक आश्रम में ड्राइवर था; वहीं हुई थी दोनों की मुलाकात – Betul News

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:  बैतूल के एक आश्रम में ड्राइवर था; वहीं हुई थी दोनों की मुलाकात – Betul News



कोतवाली पुलिस ने आरोपी कन्हैया पवार को जेल भेज दिया है।

बैतूल में एक आश्रम का ड्राइवर महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी कन्हैया पवार को जेल भेज दिया है।

.

कोतवाली टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि एक 42 साल की महिला ने कन्हैया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने शादी का वादा करके महिला को प्रेम जाल में फंसाया था। उसने महिला को किराए का मकान दिलाकर अपने पास रखा। जब कन्हैया दूसरी शादी की तैयारी करने लगा, तब महिला ने धोखाधड़ी और रेप की शिकायत दर्ज कराई।

आश्रम में ही हुई थी महिला से मुलाकात आरोपी राठीपुर का रहने वाला है। आश्रम के सेवादार ने पुष्टि की कि कन्हैया आश्रम में ड्राइवर था। उसकी महिला से मुलाकात भी आश्रम में ही हुई थी। जिनके अफेयर की भी चर्चा चलती रही है।



Source link