Last Updated:
अगर आप सस्ती और टिकाऊ मोपेड बाइक खरीदना चाहते हैं, तो टीवीएस एक्सएल 100 सबसे बेहतरीन बाइक हो सकती है. बेहतरीन माइलेज और सस्ती कीमत की वजह से इसकी खूब खरीददारी होती है.
अगर आप सस्ती बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो टीवीएस की ये मोपेड आपके लिए एक बेहतरीन च्वॉइस हो सकती है. इस मोपेड के कई अच्छे फीचर्स हैं और इससे आप काफी दूर-दूर तक का सफर तय कर सकते हैं. वहीं कीमत में भी यह बेहद सस्ती है.

हल्की और सस्ती बाइकों में यह मोपेड बाइक कंफर्ट फील भी कराती है. इस बाइक पर आराम से लंबा सफर तय किया जा सकता है. वहीं इसके फीचर्स भी काफी बेहतरीन है और चलाने में भी काफी स्मूथ है.

टीवीएस एक्सएल 100 एक कंफर्ट बाइक है. इसकी रफ्तार भी काफी अच्छी है और सड़कों पर इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला सकते हैं.

टीवीएस एक्सएल 100 का माइलेज भी बेहद शानदार है. टीवीएस की यह मोपेड बाइक 65 से 70 का एवरेज देती है. वहीं इससे अधिक भी इसका एवरेज हो सकता है. इसकी बिक्री भी जमकर होती है.

सस्ती और अच्छा माइलेज देने वाली टीवीएस की इस मोपेड बाइक की कीमत भी बेहद कम है. यह बाइक बिना क्लच के चलती है और इसमें कई तरह के कलर भी मिलते हैं. एक्सएल 100 हेवी ड्यूटी किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 45,030 रुपए से शुरू होती है.