Last Updated:
Police Naxalite Encounter : बालाघाट के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, जिनमें 3 महिलाएं थीं. भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोष…और पढ़ें
बालाघाट पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाएगा.
हाइलाइट्स
- बालाघाट एनकाउंटर में 4 नक्सली मारे गए, जिनमें 3 महिलाएं थीं.
- मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की.
- घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और रॉकेट लॉन्चर बरामद.
बालाघाट. शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के घने जंगलों में अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी. बिठली थाने के अंतर्गत पचामा दादर के पहाड़ी इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इस भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली-चार खूंखार नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया. ढेर हुए उग्रवादियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और एक ग्रेनेड लॉन्चर तक बरामद हुआ है. इलाके में फिलहाल सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
कौन है ये IPS अफसर? जिसने पीएम मोदी से कहा था…मैं खाकी हूं! एमपी में इस शहर के बने कप्तान
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के अभियान में प्रदेश ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
एक पुरुष व तीन महिला सशस्त्र नक्सलियों को पचामादादर एवं कटेझिरिया के जंगल में…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 14, 2025