किसानों की मौज! 3 लाख में घर ले आएं ये ट्रैक्टर…मिनटों में कर देगा जुताई, फिर बंपर होगी पैदावार

किसानों की मौज! 3 लाख में घर ले आएं ये ट्रैक्टर…मिनटों में कर देगा जुताई, फिर बंपर होगी पैदावार


Last Updated:

Best Mini Tractor For Farming: किसानों को कई तरह के ट्रैक्टर मिल जाएंगे. लेकिन सबसे शानदार ट्रैक्टर लेना है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बढ़िया ऑप्शन.

हाइलाइट्स

  • सोनालिका ने नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर पेश किया.
  • मिनी ट्रैक्टर छोटे खेतों के लिए उपयोगी है.
  • सोनालिका DI 22 की कीमत 3 लाख 48000 रुपए है.

Best Mini Tractor For Farming: ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ने छोटे खेतो और खेती में उपकरणों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर पेश किया है. इसे मिनी ट्रैक्टर के नाम से भी जाना जाता है. आजकल किसानों की पहली पसंद मिनी ट्रैक्टर बनता जा रहा है.
इस ट्रैक्टर का नाम सोनालिका DI 22 है. छोटे साइज में होने के चलते यह छोटे खेतों या संकरे जमीन में इस्तेमाल करने के लिए बेहद उपयोगी है.

यह ट्रैक्टर कृषि कार्यों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका इस्तेमाल कर किसान अपने खेतों में उन जगहों पर भी आसानी से आ-जा सकते हैं. जहां के रास्ते छोटे और सकरे हैं. वहां इनका इस्तेमाल बेहद आसानी से किया जा सकता है.

किसानों के लिए मिनी ट्रैक्टर
ट्रैक्टर किसानों के लिए काफी फायदे का सौदा है. दरअसल, बड़े ट्रैक्टर की कीमत भी ज्यादा होती है और मिनी ट्रैक्टर की तुलना में एवरेज भी कम होता है. ऐसे में मिनी ट्रैक्टर कम खेती वाले किसानों के लिए बहुत काम का है. यह ट्रैक्टर बड़े ट्रैक्टर की तरह ही सभी काम करने में भी सक्षम है. खेती के लिए किसान इस ट्रैक्टर का खूब इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

किसान मलिखान सिंह यादव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि छोटे और मध्यम किसानों के लिए ये मिनी ट्रैक्टर डिजाइन किया गया है. यह मिनी ट्रैक्टर कम तेल खपत के साथ अधिक उत्पादकता देने में सक्षम है.

इंजन के बारे में
सोनालिका DI 22 एचपी उत्कृष्ट है. सोनालिका 22 एचपी ट्रैक्टर इंजन का आकार 979 सीसी है और 3000 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करने वाले 3 सिलेंडर हैं. 1 लीटर में 10 किलोमीटर तक आसानी से सफर करता है. इस मिनी ट्रैक्टर से आप खेतों की आसानी से जुताई भी कर सकते हैं, अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो आप 3 लाख 48000 हजार रुपए का खरीद सकते हैं.

homeauto

किसानों की मौज! 3 लाख में घर ले आएं ये ट्रैक्टर…मिनटों में कर देगा जुताई



Source link