Last Updated:
इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह स्कूटी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटी कम समय में चार्ज होकर अधिक रेंज उपलब्ध कराती है.
आजमगढ़: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटी का क्रेज बढ़ता जा रहा है और अब मार्केट में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग लगातार बढ़ रही है. लोग डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में मोटर कंपनियां भी तरह-तरह के फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च कर रही हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा स्कूटी की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसी तरह हम आपको एक ऐसी स्कूटी के बारे में बताएंगे जिसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और टैक्स की जरूरत नहीं पड़ती. यह स्कूटी देखने में भी बेहद स्टाइलिश और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है.
कई हाइटेक सिक्योरिटी फीचर्स
लिथियम बैटरी के साथ भी उपलब्ध
कंपनी के इस मॉडल में 60 वोल्ट की 32 एंपियर की बैटरी दी गई है जो इसे 60 से 80 किलोमीटर तक का रेंज प्रोवाइड करती है. यह स्कूटी लेड आयन बैटरी के साथ आती है. इसके अलावा कस्टमर अपने जरूरत के अनुसार इसमें लिथियम आयन बैटरी भी कस्टमाइज कर सकते हैं, जो इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बन सकता है. वही मार्केट में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटियों के तुलना में यह बेहद सस्ती भी है. कंपनी के अनुसार यह स्कूटी लेड आयन बैटरी के साथ ऑन रोड 65 हजार की होगी, जबकि लिथियम आयन बैटरी के साथ इस स्कूटी की कीमत 80 हजार होगी.