Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. यह मुकाबला पेनल्टी शूट तक पहुंच गया. अंत में क्रोएशिया की टीम ने बड़ा उलटफेर कर नंबर-1 टीम को वर्ल्ड कप से …और पढ़ें
फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल का टिकट काट लिया है. (AP)
नई दिल्ली. कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) रोमांच की तरफ बढ़ता जा रहा है. ऑफ-16 मुकाबले 9 दिसंबर को खत्म हो चुके हैं. वहीं, पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला ब्राजील और क्रोएशिया (Brazil vs Croatia) के बीच हुआ. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले 90 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. हालांकि, मैच के दूसरे हाफ में ब्राजील काफी आक्रामक दिखाई दिया. लेकिन क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच दीवार की तरह खड़े रहे और ब्राजील की सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया.
सेमीफाइनल में किससे होगा मुकाबला
नेमार ने 15 मिनट के पहले हाफ में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. इसी गोल के साथ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 77 गोल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेमार का जादू सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में चलता है या नहीं.