प्रभारी कुलसचिव पर सरकारी खर्चे के दुरुपयोग की शिकायत – Sagar News

प्रभारी कुलसचिव पर सरकारी खर्चे के दुरुपयोग की शिकायत – Sagar News


सागर | डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. सत्यप्रकाश उपाध्याय पर सरकारी खर्चे के दुरुपयोग का आरोप लगा है। मामला मार्च 2025 का है। डॉ. उपाध्याय पर दिल्ली प्रवास के दौरान सरकारी खर्चे से सिंगल रूम की बजाय डबल रूम का भुगतान करने एवं

.

मीडिया अधिकारी के हवाले से डॉ. उपाध्याय ने बताया कि भारत सरकार के नियमानुसार लेवल 12 एवं 13 अधिकारी को 50 किलोमीटर प्रतिदिन टैक्सी, 1250 रुपए प्रतिदिन फ़ूड बिल एवं 5600 रुपए प्रतिदिन रूम रेंट की पात्रता है। जबकि मेरे द्वारा कम खर्च किया गया है। मेरे द्वारा केवल मेरी यात्रा और आवास का क्लेम किया गया है। पत्नी की यात्रा और आवास का कोई भी क्लेम कभी नहीं किया गया है। पत्नी हमेशा पुत्र के आवास पर ही रुकती हैं। इस तरह के झूठे प्रकरणों के माध्यम से जानबूझकर सार्वजनिक तौर पर दुष्प्रचार किया जा रहा है, जोकि आधारहीन और मिथ्यापूर्ण है।



Source link